Aligarh News: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अलीगढ़ में स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य का चुनाव होना है, जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची तैयार करने का काम शुरू भी कर दिया है. अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी का चुनाव दिसंबर जनवरी में कराया जा सकता है
अलीगढ़ के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि अगले साल 7 मार्च को स्थानीय एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. विगत वर्ष 2016 में 3 मार्च को स्थानीय एमएलसी के चुनाव हुए थे. 7 मार्च को शपथ ग्रहण हुआ था. इस तरह से 6 साल बाद 2022 के 7 मार्च को स्थानीय निकाय एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
Also Read: Aligarh News: AMU में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन, सर्जरी की आधुनिक तकनीक पर हुई चर्चा, जानें क्या रहा खासस्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य के लिए अलीगढ़ व हाथरस जिले के 3540 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद के साथ हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.
Also Read: Aligarh News : उर्वरक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, 56 जगह छापे, एक लाइसेंस निलंबित, दो को नोटिसदिसंबर-जनवरी में होने वाले स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग मतदाता सूची बनाने के काम को शुरू कर चुका है. अलीगढ़ व हाथरस जिले के संबंधित विभागों से मतदाताओं की सूची मांगी गई है. अलीगढ़ के जिला मुख्यालय पर ही नामांकन व मतगणना होगी.
चूंकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य चुनाव होना है जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वर्तमान में सपा से जसवंत सिंह यादव अलीगढ़-हाथरस स्थानीय कोटे से एमएलसी हैं. सत्ताधारी पार्टी भाजपा में भी दावेदारी के लिए सक्रियता देखने को मिली है, वहीं सपा, कांग्रेस और बसपा में भी दावेदार सक्रिय हो गए हैं.
लोकदल के राष्ट्रीय सचिव देवानंद ने प्रभात खबर से हुई बातचीत में बताया कि अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह स्थानीय एमएलसी का चुनाव लड़ेगे. वह लगातार तीन बार से इस सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं.