Loading election data...

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 19 जिला जज सहित दो अपर जिला जजों का किया स्थानांतरण, देखें पूरी लिस्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 19 जिला जज और दो अपर जिला जलों का स्थानांतरण कर दिया है. डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला इलाहाबाद एमपी/एमएलए कोर्ट के नये जज होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 11:37 PM

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 19  जिला जज और 2 अपर जिला जजों का स्थानांतरण किया है. हाईकोर्ट के महानिबंधक ने इसे लेकर 21 नवंबर 2021 को आदेश जारी किया है. वहीं, 8 अक्तूबर को हुए न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची को निरस्त कर दिया गया है.

जारी सूची के मुताबिक, आगरा के जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव को इलाहाबाद का जिला जज बनाया गया है. वहीं, मयंक कुमार जैन को कानपुर, राम मनोहर नारायण मिश्रा को लखनऊ, रजत सिंह जैन को मेरठ का नया जिला जज बनाया गया है.

Also Read: Prayagraj News: यूपी में इन कांस्टेबलों को मिलेगी दारोगा इतनी सैलरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम निर्देश

हमीरपुर के जिला जज विकार अहमद अंसारी को बलिया और शिव शंकर प्रसाद, चेयरमैन लैंड एक्विजिशन गौतमबुद्ध नगर को फर्रुखाबाद का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, रामपाल सिंह द्वितीय को लखनऊ में कमर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी, मथुरा के जिला जज विवेक संगल को आगरा और अनुपम गोयल, पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम बलरामपुर को हमीरपुर का जिला जज बनाया गया है.

Also Read: चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना जायज, यह गैरकानूनी नहीं है: इलाहाबाद हाईकोर्ट

शामली के जिला जज डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद, फर्रुखाबाद के जिला जज चवन प्रकाश को मुजफ्फरनगर, पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट लखनऊ रामेश्वर को मऊ, हापुड़ के जिला जज राजीव भारती को मथुरा का जिला जज बनाया गया है. जबकि पीठासीन अधिकारी, कमर्शियल कोर्ट बरेली सुशील कुमार रस्तोगी को शाहजहांपुर का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

जारी सूची के मुताबिक, अशोक कुमार यादव प्रथम पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट, फैजाबाद को सोनभद्र, गिरीश कुमार पीठासीन अधिकारी बस्ती को शामली, डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना, पीठासीन अधिकारी, लैंड एक्विजिशन बरेली को गोंडा और बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, लैंड एक्विजिशन इलाहाबाद को हापुड़ का जिला जज बनाया गया है.

Also Read: Prayagraj News : लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- ‘इसे पर्सनल चॉइस की तरह देखें’

इसके अलावा, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला को पीठासीन अधिकारी, स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट इलाहाबाद बनाया गया है. आलोक कुमार श्रीवास्तव को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद और हरिवंश नारायण, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चित्रकूट को लखनऊ जिला व सत्र न्यायायाधीश बनाया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version