अलीगढ़ : दिल्ली से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर अलीगढ़ आ रहे AMU छात्र की प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरते समय गाड़ी की चपेट आने से मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी रेलवे विभाग ने परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी हैं. मृतक के परिजन पहुंच गए हैं.
परिजनों के मुताबिक, मृतक साहिल सिद्दीकी पुत्र जियाउल हक निवासी कुमरौली जिला दरभंगा (बिहार) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का 12वीं पास आउट छात्र है. वह इस समय इंजीनियरिंग के एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. , मृतक साहिल अपनी मां को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट में बैठाकर आनंद विहार से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर वापस अलीगढ़ आ रहा था, अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और सिर धड़ से अलग हो गया. इस हादसे की सूचना रेलवे ने उसके परिजनों को दी और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक छात्र के ताऊ शाहिद ने बताया कि साहिल उसका भतीजा है, ये अपनी मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस रीवा एक्सप्रेस से अलीगढ़ आ रहा था. आनंद विहार से ट्रेन पकड़ी थी. ट्रेन से उतरते समय पैर स्लिप कर गया होगा, कुछ यात्रियों ने बताया अलीगढ़ आने के दौरान वह ट्रेन में नींद में ही था. वो अलीगढ़ स्टेशन पर उतरते समय घटना हो गई. फोन के माध्यम से घटना के बारे में जानकारी मिली. पिछले दो साल से एएमयू में पढ़ रहा था. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है.