Bareilly News: पहले तीन तलाक…फिर जेठ के साथ हलाला करने को राजी नहीं हुई पत्नी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्नी पर एसिड अटैक करने के आरोपी पति को पुलिस ने 19 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का कहना था कि कुछ समय पूर्व नसरीन की इशहाक से बेटी के इलाज को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने नसरीन को तलाक दे दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 9:32 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्नी पर एसिड अटैक करने के आरोपी पति को पुलिस ने 19 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी को घर चलने के लिए बुलाने गया था. मगर, वह घर आने को तैयार नहीं थी. उसने दोनों बेटियों को भी साथ में आने नहीं दिया. इस बात पर उसे गुस्सा आ गया. इसलिए एसिड अटैक (तेजाब से हमला) किया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

शहर के किला थाने के मलूकपुर मुहल्ले की जुग्गन वाली गली निवासी नसरीन के पति इशहाक ने मंगलवार को एसिड अटैक किया था. उसकी शादी 11 वर्ष पूर्व अपने ममेरे भाई इशहाक के साथ हुई थी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का कहना था कि कुछ समय पूर्व नसरीन की इशहाक से बेटी के इलाज को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने नसरीन को तलाक दे दिया. वह अपने मायके आकर रहने लगी. मायके में पतंग बनाने का कार्य कर रही थी. मगर पति अपने बड़े भाई के साथ हलाला करने के बाद दोबारा साथ रखने का दवाब बनाने लगा. लेकिन नसरीन ने मना कर दिया. इससे खफा इशहाक मंगलवार को घर आया. उसकी बोतल में एसिड था.

Also Read: Bareilly News: ड्रग्स माफिया सोनू कालिया की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, टीम से भिड़ी आरोपी की पत्नी

इशहाक ने नसरीन से बात की. इस दौरान कहासुनी के बाद एसिड अटैक कर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने 19 घंटे बाद ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 01 महीने पहले जुबानी तलाक बोल दिया था.वह पड़ोस में ही रह रही थी. मैंने दोनों पुत्रियों को भी मांगा. मगर, पुत्रियों को घर नहीं आने दिया था.

पत्नी को भी घर आने के लिए कई बार बोला, लेकिन वह नहीं आई. इसी को लेकर मंगलवार को बोतल में एसिड लेकर बात करने गए थे.न सरीन से घर चलने को कहा लेकिन वह नहीं मानी. इसी को लेकर गुस्सा आ गया. इसके बाद नसरीन के ऊपर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एसिड की बोतल और जले कपड़े भी बरामद हुए हैं.आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version