UP News : बरेली के साइबर ठगों ने आधार कार्ड में बदलाव कर 2 करोड़ ठगे

इस मामले में पुलिस ने 10 बैंक खाते किए सीज कर दिया है. दो आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By अनुज शर्मा | August 31, 2023 10:13 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के साइबर ठगों ने आधार कार्ड में फेर बदलकर दूसरे प्रदेशों के लोगों से दो करोड़ की ठगी की है.शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मगर, 3 आरोपी फरार हो गए हैं.उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.आरोपियों के 10 बैंक खातों को सीज किया गया है.इनमें 6.5 लाख रुपये को भी फ्रीज कराया गया है.कोतवाली के एसआई हरि किशोर मौर्य की तरफ से आरोपी ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चौकी चौराहा क्षेत्र स्थित यस बैंक के पास पांच लोगों को बातचीत करते देखा.उनकी घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग फरार हो गए.

मई- जून में 1.95 करोड़ की खातों से निकासी

पुलिस ने बताया कि हाथरस जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र के सस्ता गांव निवासी योगेंद्र, और बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर त्रिमूर्ति भवन निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से स्टेट बैंक, आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक के कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं.आरोपियों ने माई- जून में खातों से 1.95 करोड़ की निकासी की है.2 जून से 30 अगस्त तक एक करोड़ 30 लाख क्रेडिट किए थे. इसमें से 45 लाख 38 हजार पिछले पांच दिन में निकल गए. स्टेट बैंक कनाडा के अनुसार योगेंद्र कुमार मकान नंबर दो सनराइज एंक्लेव पार्ट 2 ग्रीन पार्क सिटी बरेली में किराए पर रहता है.एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी आधार कार्ड में नाम पता बदलते थे.इसके बाद केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक खातों से रुपये निकालते थे.


अलग- अलग पतों से बनाए थे आधार कार्ड

साइबर अपराधी योगेंद्र ने कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से शहर के सनराइज एनक्लेव पार्ट 2 दोहरा रोड, ग्रीन पार्क, सुपर सिटी, ट्यूलिप समेत अलग-अलग पतों से बैंक में खाते खुलवाए थे.इस धोखाधड़ी में सौरभ शर्मा, राज राजपूत समेत एक अन्य व्यक्ति का भी नाम सामने आया है. मगर, वह फरार हो गया है.

पूछताछ में फरार तीनों आरोपियों के नाम सामने आए

आरोपी अभिषेक गंगवार ने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल बैंक फाइनेंस में योगेंद्र कुमार का लॉक खाता खुलवाने आया था. फरीदाबाद से राज राजपूत की व्हाट्सएप कॉल आई थी कि योगेंद्र ने खाता बंद कर दिया है. उसे खुलवा देना. पुलिस ने बताया राज राजपूत और एक अज्ञात का नाम प्रकाश में आया है. उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है.

साइबर अपराधियों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर

साइबर अपराधियों के खिलाफ बरेली की शहर कोतवाली थाने में 420, 419, 467, 468, 471, और 120 बी आईपीसी की धाराओं एफआईआर दर्ज की गई है.इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version