UP News: BHU का बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेस एग्जाम कल, अभी तक जारी नहीं हुआ एडमिट कार्ड, छात्रों में आक्रोश
UP News: बीएचयू के बीएससी एग्रीकल्चर का एंट्रेस एग्जाम कल है. इसके बावजूद छात्रों को अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. इस वजह से छात्रों में आक्रोश है.
UP News: राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को लेकर बीएचयू के छात्र-छात्राओं में खासी नाराजगी है. इसकी वजह बीएससी एग्रीकल्चर का एंट्रेंस एग्जाम कल होने के बावजूद अभी तक अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नही होना है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तमाम छात्रों के द्वारा पोस्ट के माध्यम से जिम्मेदार को सस्पेंड करो और जवाब दो की मुहिम चलाई जा रही है.
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को एंट्रेंस एग्जाम कराने का जिम्मा दिया गया है, लेकिन परीक्षा कल होने के बावजूद अभी तक एडमिट कार्ड जारी न किए जाने को लेकर छात्रों ने अपनी नाराजगी जतायी है. छात्र NTA की कार्य पद्धति से नाराज हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए छात्रों ने NTA के साथ ही BHU प्रशासन के खिलाफ भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर मुहिम छेड़ रखी है.
Also Read: UP News: 526 दिन बाद काशी COVID-19 फ्री, चिकित्सकों ने दी कोरोना गाइडलाइंस मानने की हिदायत
छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार को सस्पेंड कर इसका जवाब मिलना चाहिए. छात्रों ने कहा कि 6 अक्टूबर को बीएससी एग्रीकल्चर का एंट्रेंस एग्जाम है और अभी तक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है.
Also Read: UP News: काशी में स्वतंत्र सिंह देव, मोदी-योगी सरकार की तारीफ करते हुए बोले- विकास हमारा पहला धर्म
BHU WORLD ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि NTA परीक्षा के नाम पर मनमानी कर रहा है. लगातार खराब व्यवस्था और बेतुका परीक्षा का आयोजन जारी है. अब पानी सिर से ऊपर है. इस बारे में जब BHU के परीक्षा नियंत्रक और कृषि विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया.
इनपुट- विपिन सिंह, वाराणसी