Loading election data...

Kanpur Crime News: भाजपा पार्षद के भतीजे की हत्या, पहले गोली मारी फिर ईंट से कुंचला सिर

Kanpur Crime News: कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा पावर हाउस के पास रहने वाले ई-रिक्शा चालक सुनील भाजपा पार्षद विजय निषाद के भाई हैं. सुनील के परिवार का पड़ोसी बड़े भाई हरिश्चंद के परिवार से आए दिन झगड़ा होता था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 10:11 AM
an image

Kanpur Crime News: कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकड़ीखेड़ा में पारिवारिक रंजिश में भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. चाचा के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अर्जुन उर्फ विशाल को गोली मार दी. इसके बाद उसके दोस्तों ने अर्जुन के सिर को ईंटों से कुचल दिया.परिजन अर्जुन को हैलट अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि अर्जुन के चाचा विजय निषाद भाजपा के पार्षद हैं.

क्या है मामला

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा पावर हाउस के पास रहने वाले ई-रिक्शा चालक सुनील भाजपा पार्षद विजय निषाद के भाई हैं. सुनील के परिवार का पड़ोसी बड़े भाई हरिश्चंद के परिवार से आए दिन झगड़ा होता था. सुनील का बेटा अर्जुन (18) अक्सर बीच-बचाव करता था. इसी खुन्नस में हरिश्चंद्र का बेटा विकास शुक्रवार देर रात अपने साथियों शैलेंद्र उर्फ सनी, राहुल समेत दर्जनभर दोस्तों के साथ अर्जुन को बुलाकर ले गया. सुखाई पुरवा के पास एक होटल में ले जाकर विकास ने अर्जुन को घेर कर गाली-गलौज शुरू कर दी. जब अर्जुन ने विरोध किया तो विकास के साथी उस पर टूट पड़े. वही जब अर्जुन भागने लगा तो विकास ने उसे गोली मार दी फिर दोस्तों ने सिर कुचल दिया. अर्जुन पास के नाले में गिर पड़ा. उसे मरा समझकर विकास और उसके दोस्त भाग निकले.

Also Read: UP News: भाजपा के और करीब आए OP राजभर! योगी सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
पहले भी हो चुका है विवाद

मृतक अर्जुन के परिवारजनों ने बताया कि दिवाली में विकास अपने साथियों के साथ घर के बाहर जुआ खेल रहा था. इस पर उसका अर्जुन से विवाद हुआ था. विकास के घर वाले का आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते थे. इसी बात में विकास ने अर्जुन को मौत के घाट उतार दिया. वहीं कल्यानपुर इस्पेक्टर अजय कुमार सिंह का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार परिवारिक रंजिश में अर्जुन की हत्या हुई है. घटना की जांच की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी.

Exit mobile version