Loading election data...

Agra News: भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, सबूत छिपाने के लिए सिर धड़ से किया अलग

Agra News: आपको बता दें शुक्रवार की सुबह तड़के थाना सिकंदरा के पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अर्चना गांव के बॉर्डर से लगे हुए जंगल के किनारे एक कार खड़ी हुई दिखाई दी. उन्होंने देखा कि कार के बाहर एक युवक अपने हाथ साफ कर रहा था और दूसरा युवक कार में बैठा हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 11:21 AM

Agra News: ताजनगरी में एक भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की पकड़ में ना आने के लिए चांदी व्यापारी के सिर को धड़ से अलग कर दिया. आरोपी शव के दोनों हिस्सों को अलग-अलग फेंकने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने शुक्रवाप सुबह ही भाजपा नेता और उसके साथी को मृतक के शव के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दें शुक्रवार की सुबह तड़के थाना सिकंदरा के पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अर्चना गांव के बॉर्डर से लगे हुए जंगल के किनारे एक कार खड़ी हुई दिखाई दी. उन्होंने देखा कि कार के बाहर एक युवक अपने हाथ साफ कर रहा था और दूसरा युवक कार में बैठा हुआ था. जैसे ही दोनों युवकों ने पुलिस को देखा दोनों युवक वहां से भागने लगे. जिस पर पुलिस को शक हुआ और दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब कार के अंदर देखा तो उसमें एक सिर कटी हुई लाश और कटा हुआ सिर पड़ा हुआ था जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

Also Read: Weather News: गोरखपुर में आगले तीन दिनों तक छाए रहेंगे बदरा, जारी रहेगा रिमझिम बारिश का दौर

पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी जिससे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जब उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की जिसमें जानकारी मिली कि एक युवक का नाम टिंकू भार्गव निवासी बेलागंज और दूसरे का नाम अनिल है. टिंकू ने बताया कि वह भाजपा के एक अनुसंगिक संगठन का पदाधिकारी है. टिंकू ने पुलिस को बताया कि जिसका शव गाड़ी में है उसका नाम नवीन वर्मा निवासी तरकारी वाली गली लोहामंडी है और वह चांदी व्यापारी है.

पहले उसने चांदी व्यापारी को शराब पिलाई जिसके बाद उसे गोली मार दी और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि चांदी व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उनसे हत्या के कारणों की पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version