वाराणसी: सोशल मीडिया पर वाराणसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टमाटर की रखवाली के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर खड़े कर रखे हैं. बाउंसर की वहज से दुकान पर खरीदने वालों से ज्यादा देखने वालों की भीड़ लगी है. वाराणसी से यह खबर अखिलेश तक पहुंची और उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और ट्विटर पर लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे.अखिलेश के ट्वीट करते ही कमेंट का दौर चल पड़ा है.
टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात करने वाले शख्स का नाम अजय फौजी है. लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं.विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया. अजय का कहना है कि महंगाई अधिक है, टमाटर 150 के पार है, कोई विवाद न हो इसके लिए बाउंसर खड़े किए हैं.टमाटर के बढ़ते दामों के बीच चोरी होना की खबरें सामने आई हैं. लोग दुकानों से इसे लूटकर ले जा रहे हैं. इसलिए मैंने दुकान पर बाउंसर खड़े किए हैं.
भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे. pic.twitter.com/k1oGc3T5LN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
दुकान के बाहर खड़े बाउंसर कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो उसे रोक दे रहे हैं. उससे कहते हैं कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए. पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए. अब इस दुकान की चर्चा पूरे शहर में होने लगी है. टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच होटल और रेस्तरां के सलाद में टमाटर का प्रयोग कम हो गया है. सलाद में जहां टमाटर मिल भी रहा है वहां उसकी कीमत बढ़ा दी गई है. दो सप्ताह में ही टमाटर की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 160 रुपये तक पहुंच गई हैं.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप