9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : वाराणसी में टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात, अखिलेश बोले, सरकार दे जेड प्लस सुरक्षा

वाराणसी में टमाटर के दाम सुनकर लोगों को पसीना निकलने के साथ उनके चेहरे लाल हो जा रहे हैं, वाराणसी में 180 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है. एक सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने टमाटर की जेड सुरक्षा की मांग की है.

वाराणसी: सोशल मीडिया पर वाराणसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टमाटर की रखवाली के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर खड़े कर रखे हैं. बाउंसर की वहज से दुकान पर खरीदने वालों से ज्यादा देखने वालों की भीड़ लगी है. वाराणसी से यह खबर अखिलेश तक पहुंची और उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और ट्विटर पर लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे.अखिलेश के ट्वीट करते ही कमेंट का दौर चल पड़ा है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा अनूठा विरोध

टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात करने वाले शख्स का नाम अजय फौजी है. लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं.विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया. अजय का कहना है कि महंगाई अधिक है, टमाटर 150 के पार है, कोई विवाद न हो इसके लिए बाउंसर खड़े किए हैं.टमाटर के बढ़ते दामों के बीच चोरी होना की खबरें सामने आई हैं. लोग दुकानों से इसे लूटकर ले जा रहे हैं. इसलिए मैंने दुकान पर बाउंसर खड़े किए हैं.

दुकान के बाहर खड़े बाउंसर कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो उसे रोक दे रहे हैं. उससे कहते हैं कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए. पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए. अब इस दुकान की चर्चा पूरे शहर में होने लगी है. टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच होटल और रेस्तरां के सलाद में टमाटर का प्रयोग कम हो गया है. सलाद में जहां टमाटर मिल भी रहा है वहां उसकी कीमत बढ़ा दी गई है. दो सप्ताह में ही टमाटर की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 160 रुपये तक पहुंच गई हैं.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें