Loading election data...

UP News : कानून तोड़कर पुलिस ने इशरत जहां को बुलाया थाना, पासपोर्ट वेरिफिकेशन में दागदार हुई अलीगढ़ पुलिस

पुलिस ने उसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट कोतवाली में बुलाया था. यहां मौजूद भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से चली गोली उसके सिर में जा धंसी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 11:32 PM
an image

अलीगढ़ : हज पर जाने के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली इशरत जहां जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत से जूझ रही है. पुलिस ने उसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट कोतवाली में बुलाया था. यहां मौजूद भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से चली गोली उसके सिर में जा धंसी है. भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले को दबाने में जुट गई है. इस सवाल का जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदक को थाना नहीं बुलाया जाता तो फिर इशरत जहां को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाना क्यों बुलाया गया था. पासपोर्ट के लिए पुलिस पैसा लेती है वेरिफिकेशन के नाम पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. आरोपी भुजपुरा चौकी का इंचार्ज वहां क्या कर रहा था, इशरत जहां के साथ जहां घटना हुई वहां उसे तुर्कमान गेट चौकी इंचार्ज ने बुलाया था. इशरत जहां तुर्कमान गेट इलाके की रहने वाली है. पासपोर्ट आवेदन भी तुर्कमान गेट चौकी से संबंधित था. वहीं आरोपी दारोगा मनोज शर्मा भुजपुरा चौकी पर तैनात था और यह पासपोर्ट वेरीफिकेशन भुजपुरा चौकी के मनोज शर्मा को आवंटित नहीं किया गया था, फिर भी बड़ी बात यह है कि इशरत जहां को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में क्यों बुलाया गया. इशरत जहां के घर वालों ने पासपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इशरत जहां हज के लिए जाना चाह रही थी, पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. पासपोर्ट इंक्वारी के लिए इशरत जहां के पास थाने से फोन आया था. उस समय इशरत जहां जमालपुर में थी और उन्होंने बोला कि शुक्रवार को दोपहर आऊंगी. बेटी सुमेल ने आरोप लगाया कि पासपोर्ट बनाने के लिए पैसे ज्यादा मांग रहे थे, वही इशरत जहां ने पासपोर्ट बनवाने की पुलिस से मिन्नत की थी.

Also Read: UP News : अलीगढ़ कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से फायर , पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के लगी गोली
पैसे के लिए इशरत के पास फोन आ रहा था : सरदार अहमद

वहीं पीड़ित के परिजन सरदार अहमद ने बताया कि हज जाने के लिए नुसरत जहां पासपोर्ट बनवा रही थी, उन्होंने बताया कि पैसे के लिए इशरत के पास फोन आ रहा था. इशरत से कहा गया कि पैसे दोगी तभी पासपोर्ट का काम आगे बढ़ेगा. हालांकि पासपोर्ट बनवाने के लिए कितने पैसे मांगे जा रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वही, बताया जा रहा है कि तुर्कमान गेट चौकी के इंचार्ज इशरत जहां के पासपोर्ट इंक्वारी का काम देख रहे थे. अगर पासपोर्ट बन जाता तो इशरत जहां हज करने जा पाती, लेकिन उससे पहले एक हादसे ने उनको अस्पताल पहुंचा दिया.

पीड़ित परिवार के साथ पुलिस खड़ी : एसएसपी

हालांकि घटना का मुआइना एसएसपी कला निधि नैथानी ने किया है, उन्होंने बताया कि भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से फायर हुआ है. इशरत जहां गोली चलने से घायल हुई है. जेएनन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के काम से थाना कोतवाली आई थी. करीब में ही इशरत जहां का बेटा और एक अन्य व्यक्ति भी था. पुलिस के अन्य कर्मी भी मौजूद थे. हालांकि गोली कैसे चली, इसकी जांच की जा रही है. आरोपी दारोगा को निलंबित किया गया है. विभागीय जांच सुनिश्चित की गई है. मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. यह लापरवाही, अनुशासनहीनता की श्रेणी के साथ ही आपराधिक कृत्य की श्रेणी में भी आता है. पीड़ित परिवार के साथ पुलिस खड़ी है. डॉक्टर की टीम महिला को बचाने का प्रयास कर रही है.एस एसपी ने कहा कि घटना को लेकर कोई लीपा पोती नहीं होगी.

Exit mobile version