13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: दुकान में चोरी के बाद दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दो की मौत, तीन जख्मी

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के मूसेपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. इस दौरान एक युवती सहित दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई.

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के मूसेपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. इस दौरान एक युवती सहित दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, तीन लोग जख्मी हो गए हैं. हमलावर पक्ष से 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बीती रात इलाके की एक दुकान में चोरी हो गई थी. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में थाना लोधा के मूसेपुर गांव में एक ही परिवार को लोग, जो पड़ोसी भी हैं उनमें दुकान में हुए चोरी को लेकर विवाद हो गया. वहीं रविवार की सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें कई घायल हुए हैं.

Also Read: Lulu mall Lucknow : खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल लखनऊ में तैयार, सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले में 2 लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है. अभी माहौल शांतिपूर्ण है. पुलिस ने हमलावर पक्ष के पांच व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें देवेंद्र, ओम प्रकाश, राम सिंह, रवि ,भूपेंद्र शामिल हैं. पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई है, मौके पर पिकेट लगा दी गई है.

चोरी के आरोप से बढ़ा बवाल… लोधा के मूसेपुर गांव के एक शो रूम में चोरी हुई थी, जिसमें शोरूम के मालिक टिंकू सिंह ने पड़ोसी समेत 3 के नाम पर रिपोर्ट लिखाई थी. आज सुबह चोरी की आरोपी ने शो रूम के मालिक के बेटे को खेत में घेर लिया और मारपीट की. बचने के लिए रूम के मालिक के बेटा गांव की ओर भागा. गांव में दोनों पक्षों में बात बढ़ गई और फायरिंग हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक मामले में 2 मारे गए और 3-4 घायल हो गए. विवाद में भूरी सिंह के पुत्र चुन्नी सिंह और पुत्री राधा की मौत हो गई. पुलिस ने पिता- पुत्री की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें