16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी न्यूज : कार में छिपा कर ले जा रहे थे नशीला पदार्थ, गिरोह के तीन सदस्य दबोचे, फर्जी आधार कार्ड भी जब्त

आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाले और फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आगरा. आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाले और फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में से दो पर हवाई फायरिंग और मारपीट का भी आरोप है. दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में कुछ समय पहले हवाई फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में मनजीत उर्फ बॉस पुत्र यतेंद्र सिंह निवासी नगला मोहन लाल और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय पप्पन कुशवाह निवासी सुदामापुरी थाना ट्रांस यमुना लंबे समय से फरार चल रहे थे.पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अभियुक्त अपने साथियों के साथ एक कार में बैठकर फाउंड्री नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस स्टैंड की तरफ से रामबाग जा रहे हैं. इनके पास नशीला पदार्थ और अवैध असलाह मौजूद है.

फाउंड्री नगर में दबोचे, दो लोग फरार

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने फाउंड्री नगर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को एक कार इलेक्ट्रिक बस स्टैंड की तरफ से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे आरोपी कार छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मनजीत, कन्हैया और उसके एक अन्य साथी आकाश उर्फ मुरली यादव से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने दो अन्य साथी जाने आलम उर्फ जानू पुत्र सरताज आलम निवासी शिव शक्ति पार्क थाना एत्माद्दौला और यूनिस निवासी दिल्ली पब्लिक स्कूल बलकेश्वर थाना कमला नगर के साथ मिलकर अवैध नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ अवैध आधार कार्ड भी मिले. आरोपियों ने बताया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए या किसी होटल में रुकने के लिए फर्जी आधार कार्ड खुद ही बनाते हैं.

आरोपियों से 1.3 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया

आरोपी जिस कार से जा रहे थे वह प्रदीप निवासी पावर हाउस कॉलोनी नुनिहाई की है. वे उससे मांग कर लाए थे. इसी कार में ड्राइवर सीट के नीचे नशीला पदार्थ छुपा कर रखा था पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 300 ग्राम नशीला पदार्थ, एक मोबाइल बरामद किया है.मोबाइल फरार आरोपी जाने आलम उर्फ जानू का है. सभी को ऊपर धारा 420, 467, 468, 471, 474 और 8/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें