UP News: शामली जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस दौरान कई मजदूरों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि विस्फोट से कई मजदूरों के शरीर के चीथरे उड़ गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमाका बुटराड़ा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में दोपहर को हुआ. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनायी दी. आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और विस्फोट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली.
पुलिस के मुताबिक, पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि बुटराड़ा गांव के रहने वाले रिजवान के पास फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस है. इसी की आड़ में वह अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम भी करता था. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे उसकी फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस दौरान कई मजदूर काम काम कर रहे थे.
विस्फोट होने के बाद जब सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो कई मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़े हुए थे. कुछ मजदूर घायल थे, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है. कितने मजदूरों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
Posted By: Achyut Kumar