24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : नलकूप का कनेक्शन काटने पर किसान ट्रेन के आगे कूदा, बिजली विभाग के परिसर में शव रखकर किया प्रदर्शन

अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा था और उसकी 40 बीघा धान की खड़ी फसल सूख रही थी, फसल नष्ट होने के बाद किसान आहत था.

अलीगढ़ : बिजली की समस्या का समाधान नही होने पर किसान ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान का विद्युत का कनेक्शन काट दिया गया था. जिसके चलते वह अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा था और उसकी 40 बीघा धान की खड़ी फसल सूख रही थी, फसल नष्ट होने के बाद किसान आहत था, गुरुवार को किसान ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली, वहीं, किसान के शव को परिजन लाल डिग्गी स्थित विद्युत कार्यालय लेकर पहुंचे, जहां बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ शव रख कर प्रदर्शन किया, पीड़ित किसान थाना दादों के नगला ककरुआ इलाके का रहने वाला था. थाना दादो क्षेत्र के नगला ककरुआ के रहने वाला किसान छविराम ने 6 महीने पहले ट्यूबवेल का कनेक्शन लिया था. वही, ट्यूबेल से लगभग डेढ़ सौ मीटर पीछे बरसात के समय सफेदा के पेड़ में करंट आने से गांव के ही एक व्यक्ति ओमप्रकाश की मौत हो गई थी. जिसमें मृतक पक्ष ने बिजली भाग के खिलाफ थाना दादों में तहरीर दी थी. तभी से छविराम की बिजली काट दी गई. जिससे उसकी 40 बीघा धान की खड़ी फसल सूख रही थी. किसान छविराम ने कई बार बिजली अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ .

किसान की सुख गई फसल

वहीं, धान की फसल सूख कर नष्ट होने से छविराम काफी दुखी था. बताया जा रहा है कि छविराम ने खेती-बड़ी करने के लिए चार लाख रुपए का कर्ज भी लिया था. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर भी लगाए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. जिसकी वजह से छविराम काफी क्षुब्ध हो गया था. वहीं गुरुवार को थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद पुल के नीचे ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को लाल डिग्गी स्थित बिजली विभाग के कार्यालय लाए हैं. ओमवीर सिंह ने बताया कि 6 महीने से लगातार एसडीओ और जेई के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं की गई. अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक पत्राचार किया. छविराम की दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी पहले ही खत्म हो चुकी है. परिजनों ने एसडीओ पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.

Also Read: UP News : शादी के 7 दिन बाद फांसी के फंदे से लटकी नवविवाहिता, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
पुलिस क्षेत्राधिकार को सौंपी जांच

घटना को लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर एसडीओ से कई बार मिले, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ. वही , छविराम ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि समय से समस्या का निस्तारण किया गया होता, तो छविराम आत्महत्या नहीं करता. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बताया कि प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्र अधिकारी द्वितीय विशाल चौधरी को सौंपी गई है . आत्महत्या किस कारण से की गई है और बिजली विभाग की क्या भूमिका है. यदि बिजली विभाग के लोग दोषी पाए जाते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी. वही , क्षेत्राधिकार द्वितीय विशाल चौधरी ने बताया कि ट्रेन से कटकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है. जिसका संबंध बिजली विभाग से है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें