Bareilly News: बरेली में चार लोगों ने की आत्महत्या, बेटी के नामकरण संस्कार के बाद पिता ने लगाई फांसी

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में चार लोगों ने आत्महत्या की है.शीशगढ़ के गिरधरपुर में बेटी के नाम संस्करण को धार्मिक आयोजन किया गया था. धार्मिक आयोजन के बाद पिता ने पेड़ से लटककर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2022 4:24 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में चार लोगों ने आत्महत्या की है.शीशगढ़ के गिरधरपुर में बेटी के नाम संस्करण को धार्मिक आयोजन किया गया था. धार्मिक आयोजन के बाद पिता ने पेड़ से लटककर जान दे दी. जबकि बीमारी परेशान युवती ने भी जान दे दी है.गुरुवार को मां – बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया.इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बरेली के शीशगढ़ थाने के गिरधरपुर गांव निवासी उमाशंकर ( 48 वर्ष) का शव सुबह गांव के इतवारी लाल के आम के बाग में एक पेड़ से बंधी रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला है.मृतक के परिजनों ने बताया कि उमाशंकर के बेटे महेंद्र पाल की बेटी का कल नामकरण संस्कार था.इसलिए रात में घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.रात 01 बजे तक उमाशंकर घर में ही था. इसके बाद वह घर से बाहर चला गया. कुछ देर इंतजार करने के बाद परिवार के लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

Also Read: Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल में फिर बवाल, हनुमान चालीसा पाठ के लिए पहुंचे दर्जनों लोग हिरासत में

सुबह में जंगल जा रहे गांव के बच्चों ने उसकी लाश पेड़ पर लटकी देखी.इसके बाद परिजनों को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुरा गांव निवासी सुदन यादव की बेटी मीना का शव सुबह घर के कमरे में पंखे से बंधी उसकी साड़ी के सहारे फांसी पर लटका मिला.मृतका के मायके वालों ने बताया कि मीना का विवाह लगभग 8 माह पूर्व फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के जभेड़ा गांव निवासी पवन यादव से हुआ था विवाह के पहले से ही मीना गंभीर बीमारी से पीड़ित थी.

जिसके चलते वह मानसिक रूप से तनाव में रहती थी.08 दिन पूर्व वह ससुराल से अपने मायके आई थी. बीती रात उसने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. सुबह होने पर परिजनों ने उसका शव फांसी पर लटका देखा.इसके बाद पुलिस को सूचना दी. इसके अलावा शेरगढ़ थाने के सिमराहा गांव में निवासी नबी हसन की पत्नी शमशीरन और बेटी निशा ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के आटाटांडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.परिवार ने देवर के उत्पीड़न से परेशान होकर जान देने की बात कही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version