UP News: अलीगढ़ में 400 रुपये लीटर बिक रहा बकरी का दूध, जानें वजह
UP News: अलीगढ़ में बकरी का दूध 400 रुपये लीटर बिक रहा है. इसका कारण भी दिलचस्प है. पढ़ें, ये रिपोर्ट...
UP News: अलीगढ़ जनपद में जैसे-जैसे डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे बकरी के दूध की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक तरफ जहां गाय का दूध 35 से 40 रुपये प्रति लीटर, भेंस का दूध 50 से 60 रुपये प्रति लीटर आसानी से मिल रहा है, वहीं बकरी का दूध बड़ी मुश्किल से 400 से 500 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. ऐसा इसलिए है कि डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए बकरी का दूध सेवन करने की सलाह दी जा रही है. बकरी पालन करने वाले इसी का फायदा उठाकर 400 से 500 रुपये प्रति लीटर में बकरी का दूध बेच रहे हैं.
प्लेटेलेट्स बढ़ाने में बकरी का दूध बताना एक भ्रम है
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बकरी का दूध डेंगू के लिए बताना मात्र एक भ्रम है, जबकि प्लेटलेट्स वृद्धि के लिए बकरी के दूध से कोई मतलब नहीं है. इससे बेहतर गाय का दूध है, जिसमें बकरी से भी कम फैट यानी वसा होती है. डेंगू में लिक्विड का सेवन सामान्य तापमान में किया जाना चाहिए. ज्यादा ठंडे तापमान में डेंगू के दौरान कोई भी चिल्ड लिक्विड उपयोग में नहीं लाना चाहिए.
Also Read: UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश
ऐसे होता है डेंगू
डेंगू का मच्छर दिन में और शाम में काटता है, जो कि मेल और फीमेल दोनों प्रकार के मच्छरों के द्वारा होता है. जबकि मलेरिया केवल फीमेल मच्छर के काटने से होता है.
Also Read: मध्यप्रदेश के मुरैना में अलीगढ़ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
डेंगू से बचाव के उपाय
-
फ्रेश पानी को ढक कर रखें
-
घर में पोंछा लगाने वाले कपड़े को निचोड़ कर धूप में सुखाना चाहिए.
-
धूप में खुले पानी में डेंगू का लारवा नहीं पनपता है.
-
शरीर के लगभग हर हिस्से को ढक कर रखें.
-
पूरे कपड़े पहनें ताकि डेंगू का मच्छर काट ना पाए
स्वस्थ व्यक्ति को इतनी हो प्लेटलेट्स
स्वस्थ व्यक्ति में 2.5 से 4 लाख तक प्लेटलेट्स होती हैं, जबकि अगर 60 हजार से कम प्लेटलेट हैं तो वह खतरे को प्रदर्शित करती है.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)