Kanpur News: कानपुर में बड़ा हादसा, भरभराकर ढह गया 100 साल पुराने मकान का छज्जा, एक की मौत
Kanpur News: बता दें कि घंटाघर चौराहे से केनाल रोड जाने वाले रास्ते के मोड़ पर स्थित मस्जिद से लगी वक्फ की जमीन पर पुरानी जर्जर इमारत का अगला हिस्सा शाम 7:45 बजे अचानक तेज आवाज से भरभराकर ढह गया.
Kanpur News: कानपुर में हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के सुतरखाना में रविवार की रात को 100 वर्ष पुरानी जर्जर मकान का छज्जा ढह गया. हादसे के दौरान चार लोग मलबे में दब गए. मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई,वही तीन लोग घायल हो गए. दो घायलो को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे लोगो को को निकालने के लिए ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. मौके पर डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार समेत 10 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आवागमन रोक दिया गया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि घंटाघर चौराहे से केनाल रोड जाने वाले रास्ते के मोड़ पर स्थित मस्जिद से लगी वक्फ की जमीन पर पुरानी जर्जर इमारत का अगला हिस्सा शाम 7:45 बजे अचानक तेज आवाज से भरभराकर ढह गया. हादसे से अफरा-तफरी मच गई.इमारत से लगी मस्जिद के नीचे मुस्लिम होटल व दुकानों पर खड़े लोग भागने लगे. मलबा तेजी से गिरने से मुस्लिम भोजनालय के सामने खड़े कल्याणपुर आवास विकास निवासी ब्रजेंद्र, क्षेत्रीय निवासी शहजादे, कुलीबाजार निवासी मजहर आलम दब गए. ब्रजेंद्र के कम चोट आने से उन्हें घर भेज दिया गया शहजादे व मजहर को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: UP News: यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए आज से नामांकन, 11 अगस्त को वोटिंग
मकानों में है विवाद
नगर निगम के मुख्य अभियंता एके सिंह का कहना है कि शहर के ज्यादातर जर्जर मकानों की सूची प्रशासन को सौंप दी गई थी. कई मकानों में विवाद हैं. और विवाद के संबंध में ध्वस्तीकरण का निर्णय प्रशासन स्तर से ही होता है.प्रशासन आदेश करता है तो हमारी टीम तैयार है.
वक्फ की जमीन पर बने मकान पर रह रहे परिवार
बता दें कि वक्फ बोर्ड की 600 वर्गगज की जमीन पर बने मकान में अशफाक गनी, एडवोकेट, दिलशाद,जावेद, नफीस, शहनशाह, चांदनी के परिवार के लगभग 20 लोग रहते हैं. अगले हिस्से में रहने वाले नफीस उस वक्त छज्जे पर आए और छज्जा गिरने से मलबे के नीचे दब गए. क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.फायर ब्रिगेड ने मकान में फंसे लोगों को पुलि और लोगों की मदद से निकाल लिया.काफी मलबा हटाने के बाद भी नफीस का पता न चलने से क्रेन बुलाई गई.बड़ी मशक्कत के बाद नफीस को निकाल गया. और उन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया.जहाँ डॉक्टरों ने नफीस को मृत घोषित कर दिया गया.