UP: कानपुर में प्रसाद वितरण के दौरान महंतों के बीच मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
UP News In Hindi today: मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान पनकी मंदिर में लंबे समय से चल रहे महंतों का विवाद शुक्रवार को एक बार फिर से भक्तों के सामने आ गया. शुक्रवार की शाम को महंतों के शिष्यों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई. घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और महंत सुरेश दास के साथ घायलों को इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.
आरोप है कि पनकी मंदिर साइन बोर्ड के शिष्यों ने महंत सुरेश दास को प्रसाद देने के लिए बुलाया. फिर साइन बोर्ड के शिष्यों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसमे महंत सुरेश दास घायल हो गए. वहीं सुरेश दास की तहरीर पर कानपुर के पनकी पुलिस स्टेशन में 7- 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पनकी थाना प्रभारी का कहना है कि महंत की तरफ से तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: UP News: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला, बोले- पीड़ितों को इंसाफ दिलाना लक्ष्यइनपुट : आयुष तिवारी