UP News : सस्ता हुआ कानपुर बोट क्लब, अब 50 रुपये में कीजिए सैर सपाटा , यह हो रहा नया
गंगा बैराज स्थित बोट क्लब का विस्तार भी किया जाएगा. यहां कानपुर का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा. इसके अलावा कानपुर से बिठूर तक क्रूज का संचालन भी होगा.
कानपुर : कानपुर बोट क्लब में लोग अब कम खर्च पर आनंद ले सकेंगे. इस संबंध में मंडलायुक्त कैंप कार्यालय में बैठक हुई.मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बोर्ड के फैसले पर मुहर लगाते हुए बताया कि बोट क्लब में अब लोग सुबह-शाम सिर्फ 50 रुपये में घूम सकेंगे.पहले 80 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ते थे. वहीं, प्री वेडिंग शूटिंग के साथ ही मार्निंग वॉक के दाम भी कम किए गए हैं. गंगा बैराज स्थित बोट क्लब का विस्तार भी किया जाएगा. यहां कानपुर का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा. इसके अलावा कानपुर से बिठूर तक क्रूज का संचालन भी होगा. क्रूज संचालन के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए धूप और बारिश से बचाव के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा. क्लब के सचिव और एडीएम सिटी राजेश कुमार के मुताबिक, रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
कानपुर से प्रयागराज तक वाटर रैली
बैठक में फैसला हुआ कि अब फरवरी-2024 में कानपुर से प्रयागराज के बीच गंगा वाटर रैली का आयोजन किया जाएगा. कानपुर से प्रयागराज जल मार्ग का सर्वे पूरा कर लिया गया है. समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 24 दिसम्बर को बोट क्लब के संचालन का एक साल पूरा होने जा रहा है. पहली वर्षगांठ को रोमांचक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा. मंडलायुक्त ने आयोजनों की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: कानपुर: सीएसजेएमयू की परीक्षाएं तीन पालियों में 9 दिसंबर से होंगी शुरू, रविवार-छुट्टियों में भी होंगे एग्जाम
ये रेट तय किए गए
● सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम छह से रात आठ बजे तक 50 रुपये पड़ेंगे.
● मार्निंग वॉकर के लिए मासिक शुल्क 600 की जगह अब 450 रुपये देने होंगे.
● रोज सुबह 20 रुपये की टिकट लेकर नौ बजे तक मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे.
● आठ व्यक्तियों के साथ प्री वेडिंग शूट को अब चार घंटे के लिए तीन हजार देने होंगे.
● दो घंटे के शूट के लिए 2000 और चार घण्टे से अधिक समय के लिए 6000 देने होंगे.