23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : कानपुर मेट्रो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रक्तदान शिविर के साथ मनाया ‘ मदर्स डे’

कानपुर मेट्रो ने इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर मातृ शक्तियों के सम्मान में गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

कानपुर : इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर मातृ शक्तियों के सम्मान में कानपुर मेट्रो ने गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला प्रतिभागियों ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया. एनजीओ के स्वयंसेवियों एवं मेट्रो यात्रियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. कानपुर मेट्रो के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

नृत्य  – गायन से हुआ आगाज
Undefined
Up news : कानपुर मेट्रो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रक्तदान शिविर के साथ मनाया ‘ मदर्स डे' 2

रविवार की शाम को लगभग 4 बजे से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई. सबसे पहले कानपुर मेट्रो की ओर से महाप्रबंधक – रोलिंग स्टॉक मोहित सोन किया और आकांशु गोविल ने सभी मातृ शक्तियों का स्वागत कर सम्मानित किया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां दी. दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को विशेष रूप से आकर्षित किया. महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक भी किया.

मेट्रो में यात्रा कर खिल उठे चेहरे

रक्तदान शिविर में भी प्रतिभागियों और मेट्रो यात्रियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.शाम 7 बजे तक लगभग 50 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी महिला प्रतिभागियों को उनके बच्चों समेत मेट्रो यात्रा कराई गई और मेट्रो यात्रा का अनुभव पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें