UP News : अलीगढ़ में करणी सेना ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी ‘को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठाई

करणी सेना ने 'द केरला स्टोरी 'फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को सौंपा है.

By अनुज शर्मा | May 8, 2023 9:17 PM
an image

अलीगढ़ . करणी सेना ने ‘द केरला स्टोरी ‘फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को सौंपा है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ‘द केरला स्टोरी ‘फिल्म लव जिहाद और आतंकवाद पर आधारित फिल्म है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनसे देह व्यापार व आतंकवादी गतिविधियां कराई जाती हैं. ऐसा न करने पर उनकी हत्या भी कर दी जाती है. करणी सेना ने यह मांग की है की फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाए. इससे निम्न से निम्न वर्ग के हिंदू भी इस फिल्म को देख सकें. अपने बच्चों को दिखाकर उन्हें हिंदुओं पर हुए अत्याचार और लव जिहाद की घटना की सच्चाई से अवगत करा सकें.

करणी सेना के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण बिना झंडे बैनर का इस्तेमाल किए शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन दिया गया है. हालांकि बंगाल में ‘द केरला स्टोरी ‘पर बैन लगाया है. ममता बनर्जी ने इस मामले में कहा है कि भाजपा ने यह फिल्म बनवाई है. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह फिल्म एक वर्ग को अपमानित करने वाली है. ‘द केरला स्टोरी ‘ गलत ढंग से पेश की गई कहानी है. वही, ममता बनर्जी ने इस मामले में विपक्षी दल सीपीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग करने की इजाजत नहीं दी है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में फिल्म दिखाई जा रही है. और अब करणी सेना ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की है .

Exit mobile version