Bareilly News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा
Bareilly News: कैंट थाना क्षेत्र के भउआपुर गांव में रविवार शाम कांवड़ियों का जत्था गुजर रहा था.इसी दौरन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से डीजे का लोहे पाइप टकरा गया. इसमें बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के रोनपुर गांव निवासी गंगाचरण,संजीव, आनंद, नेत्रपाल, नेकसहाय और ओमेंद्र को करंट से झुलस गए.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम कावड़ियों का जत्था गुजर रहा था. इसी दौरान डीजे में लगा लोहे का पाइप हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे 5 कांवड़िए करंट से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत नाजुक बताई गई है. प्रशासन और पुलिस अफसर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इलाज शुरू कराया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की जा रही है.
कैंट थाना क्षेत्र के भउआपुर गांव में रविवार शाम कांवड़ियों का जत्था गुजर रहा था.इसी दौरन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से डीजे का लोहे पाइप टकरा गया. इसमें बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के रोनपुर गांव निवासी गंगाचरण,संजीव, आनंद, नेत्रपाल, नेकसहाय और ओमेंद्र को करंट से झुलस गए.उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.लोगों ने बताया कि उनके गांव से कांवड़ियों का एक जत्था रविवार सुबह गंगाजल लेकर कछला घाट से बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थित गोपाला सिद्ध मंदिर पर जलाभिषेक करना था, लेकिन रास्ते में जब वह बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव भऊआपुर पहुंचे.
इसी दौरान अचानक सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार में ट्रैक्टर ट्राली पर लगे डीजे का पाइप टकरा गया.उस दौरान कांवड़िए भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे.तार गिरते ही कांवड़ियों में भगदड़ मच गई.इसमें पांच कांवड़िए करंट की चपेट में आकर झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर पुलिस को सूचना दी.कुछ देर बाद ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.उन्होंने करंट से झुलसे कावड़ियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.अस्पताल में संजीव की हालत गंभीर बताई गई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद