13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : 21 मई को ग्रीन पार्क पहुचेगी खेलो इंडिया की मशाल, 22 को आयोजित होगी टार्च रिले…

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली 21 मई को सुबह दस बजे कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचेगी.

कानपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली 21 मई को सुबह दस बजे कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचेगी. सुबह 11 से शाम छह बजे तक यह मशाल रैली शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या में हिस्सा लेगी.22 मई को सुबह छह से आठ बजे के बीच टार्च रिले आयोजित होगी.उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक के मुताबिक रैली का स्वागत शहर के सभी क्रीड़ा संघों के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी करेंगे. मशाल रैली को सफल बनाने में शहर के सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिले के सभी खिलाड़ी, स्पोर्ट्स क्लब, प्रशिक्षक, खेल संघ, खेल शिक्षक, यूथ क्लब, युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्याण विभाग आदि को आमंत्रित किया गया है.

अनन्या – विदित ने पहला स्थान किया हासिल

वाराणसी में 18 मई से होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुए अंडर-19 चयन प्रतियोगिता में अनन्या श्रीवास्तव ने बालिका व विदित श्रीवास्तव ने बालक वर्ग में पहला स्थान हासिल किया.उनकी जगह स्टेट टूर्नामेंट के लिए कानपुर टीम में पक्की हो गई है. डा.वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर स्कूल में हुई प्रतियोगिता में 43 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अंडर-15 में सिद्धार्थ राठौर और अनन्या मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया. आब्जर्वर आलोक गुप्ता व चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.जिला संघ सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जिला टीम में अनन्या श्रीवास्तव, माननीय अग्रवाल, विदित श्रीवास्तव, अरिहान बरोलिया को चयन हुआ है.

फुटबाल कैंप हुआ शुरू, सीखेंगे बारीकी

कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से पालिका स्टेडियम में 14 से 30 मई तक आयोजित होने वाले समर फुटबाल कैंप का शुभारंभ हो गया है. अंडर-7 से अंडर-16 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में फुटबाल की बारीकियों में निपुण किया जाएगा. कैंप में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को फुटबाल का बेसिक प्रशिक्षण कोच गोविंद थापा, डेरिक मसीह देंगे. प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले समर फुटबाल कैंप से राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी निकले हैं जो शहर का नाम बड़े मंच पर रोशन कर रहे हैं. पालिका स्टेडियम में समर कैंप का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ने किया.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें