Loading election data...

UP News: गोरखपुर में वेटनरी कॉलेज के लिए भूमि की तलाश खत्म, नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित

UP News: प्रशासन ने भविष्य में वेटरनरी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की संभावना को देखते हुए अधिक जमीन आवंटित कर रही हो यह जमीन निशुल्क दी जाएगी. अभी तक 25 एकड़ जमीन का हस्तांतरण किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 6:51 PM

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में वेटरनरी कॉलेज के लिए तलाश खत्म हो गई है. क्योंकि जिले में स्थापित होने वाली वेटरनरी कॉलेज के लिए वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नदोर में अब 80 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. अभी तक वेटरनरी कॉलेज के लिए 50 एकड़ जमीन की तलाश हो रही थी. प्रशासन की ओर से 80 एकड़ जमीन वेटरनरी कॉलेज के लिए दी जाएगी. जमीन के हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित

प्रशासन ने भविष्य में वेटरनरी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की संभावना को देखते हुए अधिक जमीन आवंटित कर रही हो यह जमीन निशुल्क दी जाएगी. अभी तक 25 एकड़ जमीन का हस्तांतरण किया जा चुका है. गोरखपुर में वेटरनरी कॉलेज के स्थापना के लिए करीब 5 साल पहले इसका प्रस्ताव किया गया हैं. काफी दिनों से प्रशासन वेटरनरी कॉलेज के लिए भूमि की तलाश कर रहा था. लगभग 5 स्थानों पर पहले भी जमीन देखी गई. लेकिन किसी न किसी कारण से उसे छोड़ना पड़ा था.

Also Read: बरेली के इंजीनियरिंग स्टूडेंट से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बनकर 30 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज
अब प्रशासन ने ताल नदोर में जमीन चिन्हित

फिलहाल अब प्रशासन ने ताल नदोर में जमीन चिन्हित कर ली है. विभाग की ओर से वेटरनरी कॉलेज बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन की मांग की गई थी. लेकिन भविष्य में कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की संभावनाओं को देखते हुए 80 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन ने इसकी फाइल तैयार कर जमीन को आवंटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. आवंटित जमीन के अलावा चारागाह के रूप में उपयोग के लिए ताल की जमीन भी कब्जे में दी जा सकती है. जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज के लिए जल्द ही भूमि हस्तांतरित कर दी जाएगी.

रिपोर्ट-कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version