15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. दशाश्वमेध पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है.

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बन रही दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड महेंद्र प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र ने अपने नाम से कॉरिडोर में दुकान बुक कराने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था. दशाश्वमेध पुलिस को 25 दिन से इसकी तलाश थी.

महेंद्र शिवदासपुर का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसी ने सबसे पहले कॉरिडोर में फर्जीवाड़ा कर दुकान बुक कराने की बात कही थी. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की और डीएम के नाम नकली सर्टिफिकेट बनवाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. कई ग्राहकों ने तो डील भी फाइनल कर दी थी, उसे बस एडवांस पैसे ही देने थे.

Also Read: वाराणसी में इस जगह पर स्थित है मां शैल्य देवी की मंदिर, नवरात्रि के पहले दिन जुटी भक्तों की भारी भीड़

बता दें, वाराणसी कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. महेंद्र के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फ्राड महेंद्र को पकड़ने वालों में दशाश्वमेध थाना की टीम में उप निरीक्षक मधुकर सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम सिंह और विपिन कुमार शामिल थे.

Also Read: वाराणसी में लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर CCTV लगाने का दिया आदेश

(इनपुट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें