काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. दशाश्वमेध पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 3:19 PM
an image

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बन रही दुकानों को फर्जी विज्ञापन के जरिये बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड महेंद्र प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र ने अपने नाम से कॉरिडोर में दुकान बुक कराने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था. दशाश्वमेध पुलिस को 25 दिन से इसकी तलाश थी.

महेंद्र शिवदासपुर का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसी ने सबसे पहले कॉरिडोर में फर्जीवाड़ा कर दुकान बुक कराने की बात कही थी. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की और डीएम के नाम नकली सर्टिफिकेट बनवाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. कई ग्राहकों ने तो डील भी फाइनल कर दी थी, उसे बस एडवांस पैसे ही देने थे.

Also Read: वाराणसी में इस जगह पर स्थित है मां शैल्य देवी की मंदिर, नवरात्रि के पहले दिन जुटी भक्तों की भारी भीड़

बता दें, वाराणसी कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. महेंद्र के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फ्राड महेंद्र को पकड़ने वालों में दशाश्वमेध थाना की टीम में उप निरीक्षक मधुकर सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम सिंह और विपिन कुमार शामिल थे.

Also Read: वाराणसी में लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर CCTV लगाने का दिया आदेश

(इनपुट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Exit mobile version