Prayagraj News: नैनी थाना क्षेत्र के सड़वा में आज एक युवक का नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम इमरान खान (33) पुत्र मंसूर खान निवासी शाह जी का पुरवा का है. मृतक पांच दिन से लापता था. परिवार के भरण पोषण के लिए मेहनत मजदूरी के साथ ही वेल्डिंग का काम करता था. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.
मृतक के परिजनों के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह वह काम के लिए घर से निकला तो वापस नहीं लौटा. वह एक वेल्डिंग शॉप पर काम करता था. शाम को जब नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन पता नहीं चला. वहीं दुकान के मालिक के पास परिजन पहुंचे तो उसके कहा की उसी दिन रात नौ बजे वह एक हजार रुपए ले कर निकला था. मृतक के तीन बच्चे बताए जा रहे.
Also Read: Magh Mela 2022: हिंदू राष्ट्र की मांग जमीनी मुद्दों से भटकाने की कोशिश है : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
मृतक के परिजनों का आरोप है की समय रहते पुलिस ने कारवाई की होती तो इस घटना को रोका जा सकता था. वहीं, पुलिस मृतक की मौत कैसे हुई और शव नाले में कैसे पहुंचा इस बात की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.