UP News : पड़ोसी ने दादी – नाती से की मारपीट, बोला ‘ बारात पर बरसाऊंगा गोलियां ‘
आगरा में एक पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला और उनके नाती से मारपीट कर दी. धमकी दी है कि अगर चौथ नहीं दी तो अपने दरवाजे से तुम्हारे दूसरे नाती की बारात नहीं निकलने दूंगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
आगरा. आगरा में एक दबंग द्वारा पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक और उसकी दादी से मारपीट व अभद्रता की. और उस युवक की छाती पर अवैध हथियार तान दिया. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर तूने मुझे चौथ नहीं दी और शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मैं तीन दिन बाद निकलने वाली बारात को अपने दरवाजे से नहीं निकलने दूंगा. और अगर बारात निकली तो गोलियों की बौछार कर दूंगा. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने आरोपी दबंग के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के चंदन नगर के सती नगर की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्या देवी ने शिकायत की है कि उनके नाती कुलदीप की 23 नवंबर को शादी है. बीती 14 नवंबर को वह अपने दूसरे नाती विष्णु के साथ शादी के लिए जरूरी सामान खरीद कर लौट रही थी. इसी दौरान पास के ही रहने वाले दबंग धर्मेंद्र सिंह उर्फ धन्नो ने रास्ते में रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा.
Also Read: UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 35000 लोगों से आगरा पुलिस ने 19 दिन में वसूले 17 लाख
बुजुर्ग महिला से ₹20000 की चौथ मांगी
महिला ने बताया की धन्नो ने उन्हें धमकी दी कि मेरे घर के आगे से जब तेरे नाती की बारात निकलेगी तो इतनी गोलियां दूंगा कि कोई भी आगे नहीं जा पाएगा. दबंग व्यक्ति ने युवक के सीने पर तमंचा रख दिया और उसकी दादी से ₹20000 की चौथ मांगी. आरोपी ने युवक का पर्स और नगदी भी छीन ली. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया तो भीड़ देखकर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. विद्या देवी के अनुसार आरोपी धन्नो ने शादी से पहले ₹20000 ना देने पर अपने घर के आगे से बारात निकलने पर गोलियों की बौछार की धमकी दी है. और कहा कि उसने जिससे भी चौथ मांगी है उसने पैसे दिए हैं. अगर मुझे कोई चौथ नहीं देता तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ता है. घटना के बाद से ही बुजुर्ग महिला का परिवार दहशत में है और उन्हें शादी में अनहोनी की आशंका सता रही है.थाना ट्रांस यमुना प्रभारी सुमनेश ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र पर लूट चौथ वसूली समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. और कार्रवाई शुरू कर आरोपी की तलाश की जा रही है.