UP News : अब फतेहगंज पश्चिमी के जंगल में मिला महिला का अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
अफसरों के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बाद फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पंबड़िया गांव के जंगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई .अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने के कारण आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है.अफसरों के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटनास्थल पहुंचे अफसर, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.इससे पहले शाही थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के शव मिल चुके हैं पुलिस उनकी जांच में जुटी है.
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की
पुलिस अधीक्षक क्राइम (एसपी क्राइम) मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पनबड़िया गांव के जंगल में जगदीश के खेत की मेढ़ के पास अर्धनग्न महिला का शव लोगों ने देखा था.इसके बाद गांव के प्रधान पति महावीर ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. अर्धनग्न महिला का शव मिलने की सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ मीरगंज समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए.इसके साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की.टीम ने साक्ष्य भी एकत्र किए हैं. काफी कोशिश के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक महिला के आधे शरीर पर धोती थी,और संघर्ष के भी निशान नहीं मिले हैं.
36 घंटे पुराना शव, कहीं और से लाकर फेंका
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक शव 36 घंटे पुराना है.इस वजह से शव डीकंपोज होने लगा था. महिला से दुराचार के बाद उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. आधे शरीर पर ही कपड़ा था. महिला की चप्पल भी खेत के पास मिली है. एसपी क्राइम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर कोई ऐसा क्लू नहीं मिला.जिससे यह साबित हो सके की खेत पर महिला के साथ दुष्कर्म की कोई घटना हुई. महिला के साथ कोई घटना होती तो उसके संघर्ष के निशान जरूर होते. पुलिस का कहना है कि महिला का शव लाकर फेंका गया है. शव औंधे मुंह पड़ा मिला था.
Also Read: Exclusive : 330.19 करोड़ में मंजूर हुई एशिया की सबसे बड़ी नहर परियोजना पर 3420.24 खर्च, फिर भी घट गई पैदावार
शाही थाना क्षेत्र में मिल चुके हैं 3 महिलाओं के शव
बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांवों में 3 महिलाओं के शव मिल चुके हैं.उनके शरीर पर जगह जगह खरोंच के निशान थे.कपड़े अस्त-व्यस्त थे. गहने भी गायब थे.यह शव 23 जुलाई, 17 जून, और 30 जून को मिले थे.इसमें 17 जून को कुल्छा गांव निवासी धानवती, और 30 जून को आनंदपुर की प्रेमवती की हत्या करके शव इसी तरह खेत में फेंके गए थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद