Loading election data...

UP News: मथुरा में मासूम का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली से एक अपराधी घायल, साथी फरार

सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने थाना जैत इलाके के बड़ौता मार्ग पर मुठभेड़ की. फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 9:08 PM

मथुरा: शनिवार को मथुरा जिले के चौमुहा क्षेत्र से 6 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.मथुरा के थाना जैत इलाके में एसओजी और पुलिस ने दो बदमाशों की सूचना पर घेराबंदी की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और उस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.जिस बदमाश के गोली लगी है, उसकी पहचान गोवर्धन उर्फ कुल्ली के रूप में हुई है और वह चौमुहा का रहने वाला है. .मुठभेड़ के दौरान रामवीर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

शनिवार को 6 साल के भानू का किया अपहरण 

मुठभेड़ में शामिल दूसरे बदमाश का नाम रामवीर बताया जा रहा है.मुठभेड़ के दौरान रामवीर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. जानकारी के अनुसार, मथुरा के चौमुहा के रहने वाले बच्चू सिंह की 8 साल की बेटी और 6 साल का बेटा भानु है.दोनों बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ते हैं.शनिवार को दोनों बच्चे स्कूल गए थे.स्कूल से छुट्टी होने पर भाई-बहन वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर से करीब 100 मीटर पहले, नकाबपोश दो बाइक सवार बदमाशों ने भानु को जबरन बाइक पर बैठाकर लिया और फरार हो गए.इसके बाद बच्ची दौड़कर घर पहुंची और उसने पूरी घटना की जानकारी घरवालों को दी.

इसके बाद बच्चू सिंह ने भानु के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई.एसएसपी शैलेश पांडे ने बच्चे की बरामदगी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया.इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की, पुलिस ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की.ऐसे में बदमाश अपने आप को घेरता दिखकर थाना शेरगढ़ के पैगांव के जंगलों में बच्चे को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस लगातार बदमाशों का पीछा कर रही थी, ऐसे में पुलिस जब जंगल पहुंची तो उन्होंने बच्चे को बरामद कर लिया और उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मोटरसाइकिल, बच्चे का बैग और तमंचा बरामद

वही बच्चों के पिता किसान बच्चू सिंह ने बताया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है, उसके पास डेढ़ बीघा जमीन है जिस पर वह खेती कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता है.कुछ समय पहले एक दिल्ली की पार्टी ने उससे जमीन मांगी थी, जिसे देने से मना कर दिया था.शायद इसी कारणवश बच्चों का अपहरण किया गया हो. आज सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने थाना जैत इलाके के बड़ौता मार्ग पर मुठभेड़ की. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.पुलिस ने घायल बदमाश के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, बच्चे का बैग और तमंचा बरामद किया है.

मुठभेड़ में पुलिस की यह टीम रही

  • एसआई राकेश कुमार (एसओजी प्रभारी)

  • थाना जैत के एसओ अजय वर्मा

  • एसआई अर्जुन राठी

  • हेड कांस्टेबल 1617 अभिनय यादव

  • हेड कांस्टेबल 1116 अजेन्दर सिंह

  • हेड कांस्टेबल1625 दीपक पचौरी

  • हेड कांस्टेबल 1052 सुधीर कुमार

  • हेड कांस्टेबल 1814 गजेन्द्र सिंह

  • सिपाही 1666 दीपक कुमार

  • सिपाही 515 पीताम्बर सिंह

  • चालक 1670 सोनू कुमार

Next Article

Exit mobile version