UP News : आगरा में ” ओएमजी 2″ का विरोध, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अक्षय कुमार को लेकर रखा 10 लाख का इनाम

राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने वाले अथवा उसके मुंह पर थूकने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है.

By अनुज शर्मा | August 10, 2023 8:10 PM

आगरा. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ” ओएमजी 2″ का आगरा में विरोध शुरू हो गया है. 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘ओ माय गॉड ‘ 2 के कुछ सीन पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई. फिल्म द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने वाले अथवा उसके मुंह पर थूकने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि फिल्म की वजह से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं. इस फिल्म से उन सभी सीन को हटाया जाना चाहिए.

भोलेनाथ की छवि को खराब करने का दावा

ताज नगरी में गुरुवार को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने फूल सैयद चौराहे पर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया. अभिनेता अक्षय कुमार के पोस्टर पर कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती और उसके बाद अक्षय कुमार का पुतला दहन किया गया. राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा के ओ माय गॉड टू में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत का रोल निभा रहे हैं. इस रोल में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के रूप में कई ऐसे काम किए हैं जो भोलेनाथ की छवि को खराब करते हैं.ऐलान किया गया कि जो व्यक्ति अक्षय कुमार के मुंह पर थप्पड़ मारेगा या उनके चेहरे पर थूकेगा उसको ₹1000000 का इनाम दिया जाएगा.

Also Read: Exclusive : 330.19 करोड़ में मंजूर हुई एशिया की सबसे बड़ी नहर परियोजना पर 3420.24 खर्च, फिर भी घट गई पैदावार
सीन को देखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि फिल्म के एक सीन में भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचोरी खरीदते हैं. गंदे तालाब के पानी में नहाते दिख रहे हैं. इस तरह के सीन को देखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. चेतावनी दी है कि अगर फिल्म पर बैन नहीं लगता तो हिंदू परिषद इसके विरोध में आंदोलन तेज कर देगी. यह ऐलान भी किया है कि ्अगर फिल्म रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल में जाकर इसका विरोध किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version