Loading election data...

UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश

UP News: अलीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह 29 नवंबर तक जारी रहेगा. डीएम सेल्वा कुमारी जे ने यह निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 8:11 PM

UP News: दीपावली सहित विभिन्न त्योहारों को देखते हुए अलीगढ़ में बुधवार से 29 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने आगामी त्योहारों और वर्तमान में कोविड-19 व अन्य संवेदनशील कारणों को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है.

आगामी त्योहार

  • 7 अक्टूबर- महाराजा अग्रसेन जयंती

  • 13 अक्टूबर- दशहरा (महाष्टमी)

  • 14 अक्टूबर- दशहरा (महानवमी)

  • 15 अक्टूबर- दशहरा (विजयदशमी)

  • 19 अक्टूबर- ईद ए मिलाद/ बारावफात

  • 4 नवंबर- दीपावली

  • 5 नवंबर- गोवर्धन पूजा

  • 6 नवंबर- भैया दूज

  • 19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा

  • 24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस

Also Read: UP Election 2022: वीआईपी 9 अक्टूबर को यूपी में करेगी चुनावी शंखनाद, इन सीटों पर रहेगा खास फोकस, जानें रणनीति
धारा 144 क्या है

सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है. जहां किसी तरह की अमानवीय घटना या दंगे की आशंका हो, वहां धारा 144 लगाई जाती है. यह जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में खेत में बच्ची का शव मिलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा में ली थी पनाह

धारा 144 को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इसके लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है. यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है.

(इनपुट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Next Article

Exit mobile version