UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 17 अक्टूबर को सर सैयद डे का आयोजन, सभी तैयारियां पूरी
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 17 अक्टूबर को सर सैयद डे का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयोजन वर्चुअल मोड में होगा.
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी एएमयू में सर सैयद डे का आयोजन कल यानी 17 अक्टूबर को होगा. इसे ऑफलाइन नहीं, बल्कि वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा. सर सैयद डे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.
हर साल 17 अक्टूबर को होता है सर सैयद डे
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्म दिल्ली में 17 अक्टूबर 1817 में हुआ था. उनके 204वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सर सैयद डे का आयोजन किया जाता है. सर सैयद डे वर्चुअल मोड में 11 बजे से होगा. इसके सभी कार्यक्रमों का प्रसारण वेबकास्ट द्वारा किया जाएगा और इसमें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सर सैयद डे में सहभागिता की जा सकती है- https://amuevents.webex.com
Also Read: Aligarh News: BHMS छात्रा की आत्महत्या मामले में एक छात्र गिरफ्तार, पिता ने शव के पंचनामा पर उठाया सवाल
सर सैयद डे में यह होंगे कार्यक्रम
एएमयू के एपीआरओ जीशान अहमद ने बताया कि पहले एएमयू की जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी होगी. कुलपति प्रो. तारिक मंसूर सर सैयद अहमद खान के मजार पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इससे बाद सर सैयद हाउस में सर सैयद से जुड़ी किताबों और तस्वीरों की वर्चुअल प्रदर्शनी लगायी जाएगी. वीसी प्रो तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की महिला डॉक्टर की गला दबाकर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 राष्ट्रीय श्रेणी में प्रसिद्ध आलोचक गोपी चंद नारंग व अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में ब्रिटिश इतिहासकार प्रोफेसर फ्रांसिस रॉबिन्सन को दिया जाएगा. इस दौरान अखिल भारतीय सर सैयद निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
यह होंगे मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर
सर सैयद डे पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर मुख्य अतिथि व प्रिंस डॉ. क़ैदजोहर इज़ुद्दीन गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा