20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़, अचानक रथ खींचने से फंसे दो दर्जन श्रद्धालु , बच्चे – महिला चोटिल

भक्तों की भीड़ में शामिल बच्चे और महिला श्रद्धालु रथ के नीचे फंस गए. बड़ी मुश्किल से बच्चे और श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया.

आगरा. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान अचानक रथ खींचने से अफरा- तफरी की स्थिति बन गई. भक्तों की भीड़ में शामिल बच्चे और महिला श्रद्धालु रथ के नीचे फंस गए. बड़ी मुश्किल से बच्चे और श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. आगरा की इस रथ यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए. महिलाओं के बीच में फंसने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के हाथ पांव फूल गए. गनीमत रही कि समय रहते रथ को आगे बढ़ने से रोक लिया गया. नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था. यात्रा में हजारों श्रद्धालु हैं. हर कोई रथ की रस्सी पकड़ना चाहता है. ऐसे में मारामारी मची हुई है.

रथ और मंच के बीच में खड़े महिला- बच्चे हुए हादसे का शिकार 

आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा में शामिल होने के लिए महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर के मुख्य गेट पर रथ खड़ा था. रथ के बिल्कुल बराबर से एक छोटा मंच बना था. जिस पर ढोल ताशे बज रहे थे. सैकड़ों भक्त रथ को खींचने के लिए रस्सा हाथ में लेकर खडे़ थे. भीड़ के बीच में अचानक रस्से खींचने से रथ आगे बढ़ गया.रथ के अचानक आगे बढ़ने से रथ और मंच के बीच में खडे़ महिला और बच्चे फंस गए. चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग रथ को रोकने के लिए भागे रथ के बीच में फंसी एक बच्ची को बमुश्किल खींचकर बाहर निकाला गया. कुछ महिलाएं भी इसमें फंस गईं.

अंतिम समय पर रथ रुकने से टल गई अनहोनी

किसी तरह मौजूद कार्यकर्ताओं ने रथ को रोका. इसके बाद उसे पीछे की ओर धकेला, तब जाकर बीच में फंसी महिलाएं बाहर निकाली जा सकीं. लोग रथ के नीचे आए वो बहुत घबरा गए थे. महिला श्रद्धालु ने कहाकि वो नीचे आ गई थीं. अंतिम समय पर रथ रुक गया, नहीं तो उनके गंभीर चोट आती.

Also Read: 15 दिन की बीमारी के बाद स्वस्थ हुए श्री जगन्नाथ भगवान, भक्तों को दिए दर्शन
दोपहर दो बजे से भक्तों की भीड़ जुट गई

रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दोपहर दो बजे से भक्तों की भीड़ जुट गई थी. शाम चार बजे तक बल्केश्वर महादेव मंदिर वाला रोड पूरी तरह से भक्तों से भर गया था. भक्त ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम रहे थे. महादेव मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर बल्केश्वर चौराहा, चांदनी चौक, सिटी मॉल, न्यू आदर्श नगर, पानी की टंकी, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर पर पहुंचेगी.

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अधिक भीड़भाड़ होने पर, किसी भी प्रकार की घटना से बचाव हेतु बच्चों व महिलाओं को हटाए जाने के दौरान बनाए गए वायरल वीडियो की जांच में किसी भी व्यक्ति के घायल होने-भगदड़ की सूचना असत्य पाई गई है.

सहायक पुलिस आयुक्त हरी पर्वत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें