18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : पुलिसवाला बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, रौब झाड़ने को रखते थे फर्जी परिचय पत्र, गिरफ्तार

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के एक नीले रंग की कार में दो संदिग्ध व्यक्ति चार पुलिया से शोभा नगर की तरफ जा रहे हैं. उनके पास अवैध तमंचे व पुलिस का फर्जी परिचय पत्र मौजूद है.

आगरा. पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस वाला बनकर लोगों से दबंगई करते थे. उनसे अवैध वसूली कर रह थे. किसी को शक भी नहीं हो इसके लिए पुलिसकर्मी का फर्जी परिचय पत्र बना लिया था. दोनों अभियुक्त के खिलाफ आगरा के कई थानों में मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और फर्जी परिचय पत्र बरामद किए हैं.

मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए

जानकारी के अनुसार थाना एत्मादौला पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दो युवक पुलिस का फर्जी परिचय पत्र बनाकर लोगों से ठगी व दबंगई कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. सोमवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के एक नीले रंग की कार में दो संदिग्ध व्यक्ति चार पुलिया से शोभा नगर की तरफ जा रहे हैं. उनके पास अवैध तमंचे व पुलिस का फर्जी परिचय पत्र मौजूद है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर और घेराबंदी कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

तमंचा- पुलिस का फर्जी परिचय पत्र बरामद 

पुलिस ने बताया कि जब उन दोनों अपराधियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस के साथ पुलिस के दो फर्जी परिचय पत्र भी बरामद हुए. दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई तो उनमें से सचिन ने बताया कि वह फतेहाबाद में पंजीकृत एक मुकदमे वांछित है. उसने अवैध असलाह रखने की भी बात स्वीकार की है. दूसरे अभियुक्त कामरान से उत्तर प्रदेश पुलिस का परिचय पत्र मिला है. उसने पूछताछ में बताया कि अपने लैपटॉप पर फर्जी परिचय पत्र तैयार किया था. लोगों से धोखाधड़ी व ठगी करने, अवैध वसूली करने में इस परिचय पत्र का प्रयोग करने की भी बात स्वीकार की.

आगरा के 4 थाना में दर्ज हैं मुकदमा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सचिन पुत्र खेमचंद उर्फ कचेरलाल निवासी मोहल्ला काली नगर थाना फतेहाबाद और दूसरे आरोपी के नाम कामरान उर्फ सुहैल पुत्र अशफाक खान निवासी सीएनजी पंप के पीछे फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज है. इन दोनों अपराधियों के ऊपर थाना सदर, थाना फतेहाबाद, थाना बसौनी, थाना ताजगंज में कई मुकदमे दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें