Prayagraj News: ‘टाइम बम’ प्लांट करने वाले इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज निलंबित
Prayagraj News: जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रीवा पुलिस ने नकली बम प्लांट करने के आरोप में प्रयागराज के मेजा निवासी इंजीनियर प्रकाश सिंह व तीरथराम और मेरठ निवासी दिवेश दुबे को गिरफ्तार किया है.
Prayagraj News: प्रयागराज जिले के मेजा समेत एमपी में नकली बम प्लांट करने के मामले में एमपी पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर एमपी व यूपी में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मूलतः मेजा व मेरठ के निवासी बताए जा रहे है. वही यूपी पुलिस अब आरोपियों को अब रिमांड पर लेने की कारवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रीवा पुलिस ने नकली बम प्लांट करने के आरोप में प्रयागराज के मेजा निवासी इंजीनियर प्रकाश सिंह व तीरथराम और मेरठ निवासी दिवेश दुबे को गिरफ्तार किया है. एमपी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस समेत अन्य उपकरण उपकरण बरामद किए है. गौरतलब है कि यूपी के मेजा समेत और एमपी में 2016 से 2022 के बीच पुलिस को दर्जनों नकली बम बरामद हुए थे. मामले में पुलिस को आरोपियों की लम्बे समय से तलाश थी.
मेजा रोड रेलवे अंडर पास के नीचे नकली बम बरामद होने की सूचना छुपाने मामले चौकी इंचार्ज निलंबित. प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय कुमार ने बीते दिनों मेजा रोड पर रेलवे अंडर पास के नीचे नकली बम और चिट्ठी बरामद होने की सूचना छिपाने के मामले में अनुशासन हीनता मानते हुए गुरुवार को चौकी प्रभारी मनीष को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मेजा थाना प्रभारी तुषार दत्त त्यागी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.