कानपुर: नगर निकाय निर्वाचन की मतगणना के लिए आज (शनिवार)नौबस्ता हमीरपुर मार्ग पर ट्रैफिक की चाल बदली रहेगी. नौबस्ता चौराहे से लेकर हमीरपुर रोड स्थित मंडी समिति तक का यातायात सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक बदला रहेगा.शहर वासियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए यातायात विभाग ने पहले से ही वैकल्पिक मार्गों का चयन कर लिया है.यातायात पुलिस ने जनत से अपील करते हुए कहा है कि नगर निकाय चुनाव के मतगणना को देखते हुए नौबस्ता हमीरपुर मार्ग का उपयोग करने के बजाय किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे.
– घाटमपुर चौराहे से नौबस्ता चौराहे की ओर कोई भारी- मध्यम वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन घाटमपुर चौराहा से मूसानगर एवं चौडगरा की ओर से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
– रमईपुर चौराहे की ओर से कोई भारी- मध्यम वाहन नौबस्ता मण्डी समिति की ओर नहीं आ सकेगा.ऐसे सभी वाहन पतारा रोड एवं घाटमपुर की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
– मौरंग मण्डी बिनगवां से कोई भी भारी/मध्यम व चार पहिया वाहन नवीन गल्ला मण्डी नौबस्ता की ओर नहीं जा सकेंगे.
– नौबस्ता चौराहा से घाटमपुर की ओर कोई मध्यम/भारी वाहन नहीं जा सकेगा.नौबस्ता चौराहा से घाटमपुर की ओर आने वाले भारी वाहन नौबस्ता चौराहा से बर्रा बाईपास होते हुए कानपुर देहात की ओर तथा रामादेवी चौराहा से इलाहाबाद-लखनऊ की ओर जा सकेंगे.
– बम्बा चौराहा से कोई भी दो पहिया-चार पहिया वाहन नौबस्ता नवीन मण्डी समिति की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे सभी वाहनों बम्बा चौराहा से बायें सर्विस रोड होते हुए समाधि पुलिया से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
– नौबस्ता चौराहा से हमीरपुर रोड, घाटमपुर की ओर एवं घाटमपुर से नौबस्ता चौराहा की ओर चलने वाले हल्के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रोक-रोक कर पास कराया जायेगा.
– बर्रा एवं कानपुर देहात की ओर से आने वाले भारी वाहन नौबस्ता से गल्ला मण्डी की ओर नहीं जा सकेंगे.
– गायत्री चौराहा, कास्टिंग यार्ड से कोई भी वाहन हमीरपुर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे.
– फायर सर्विस- एम्बुलेंस एवं जीवन रक्षक औषधियों से सम्बंधित वाहनों पर डायवर्जन आदेश लागू नहीं होगा.
रूट नं – 01- नौबस्ता चौराहा से आने वाले नगर निकाय चुनाव के समस्त मेयर पद व 110 वार्डों के पार्षद पद के मतगणना एजेण्ट अपने चार-दो पहिया वाहन समाधि पुलिया से बायें मुड़कर आगे रोमियो तिराहे से बायें रेसकोर्स ग्राउण्ड में पार्क करने के उपरांत वहां से प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी शटल बस सेवा द्वारा गल्ला मण्डी के मुख्य द्वार गेट नं0 1 से प्रवेश कर अपने-अपने मतगणना स्थल पर जा सकेंगे.
रूट नं – 02- नौबस्ता से आने वाले नगर निकाय चुनाव के मेयर पद / वार्डों के पार्षद पद के मतगणना एजेण्ट अपने चार – दो पहिया वाहन जेएस पुलिया से बाये मुड़कर रेसकोर्स ग्राउण्ड में पार्क करने के बाद शटल बस का प्रयोग करेगे.