19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: घर के आंगन को छोड़कर चुनावी मैदान में उतरीं सास बहू, एक दूसरे की प्रतिद्वंदी बनने के लिए हुई तैयार

आगरा के चारसु दरवाजा वार्ड 10 से 27 वर्षीय चारू पति कमल कुमार अपनी सास 58 वर्षीय मीना देवी पति अर्जुन सिंह के सामने चुनावी रण में खड़ी होने के लिए नगर निगम में नामांकन करने पहुंची. एक तरफ नगर निगम में नामांकन करने से पूर्व जहां बहू ने अपनी सास के पैर छूकर शुभ आशीष लिया.

आगरा. आगरा के चुनावी रण में जिले की सास बहू मैदान में उतर चुकी हैं. रसोई की खिट पिट और घर की किच किच अब नगर निकाय के चुनावी मैदान में दिखाई देगी. जिले के वार्ड 10 से सास और बहू ने पार्षद के लिए नामांकन किया है. जहां एक तरफ सास का कहना है कि मैंने अपनी बहू को जीत के लिए आशीर्वाद दिया है. वहीं बहू ने बताया कि चाहे मेरी सास जीते या मैं जीतू क्षेत्र की जनता के लिए हम काम करेंगे. उनकी हर समस्या का निदान करने की कोशिश करेंगे. आगरा के चारसु दरवाजा वार्ड 10 से 27 वर्षीय चारू पति कमल कुमार अपनी सास 58 वर्षीय मीना देवी पति अर्जुन सिंह के सामने चुनावी रण में खड़ी होने के लिए नगर निगम में नामांकन करने पहुंची. चुनावी मैदान में भले ही सास बहू एक दूसरे के सामने प्रतिद्वंदी बनकर खड़ी हों. लेकिन, वहीं एक तरफ नगर निगम में नामांकन करने से पूर्व जहां बहू ने अपनी सास के पैर छूकर शुभ आशीष लिया.

निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी बहु

वहीं, दूसरी तरफ सास ने भी बहू को बड़ी जीत का आशीर्वाद दिया. निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी बहु चारु ने बताया कि अभी तक मैंने अपने घर की जिम्मेदारी निभाई. भले ही मेरे घर में कम लोग हैं. लेकिन, अगर मैं जीत जाती हूं तो अपने वार्ड के लोगों को भी अपने परिवार की तरह देखूंगी. उनके सुख-दुख में और उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़ी रहूंगी. अगर मेरे सामने मेरी सास प्रतिद्वंदी बन कर आती हैं तब भी मैं अपने मुद्दों के बल पर क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने का प्रयास करूंगी. क्षेत्र में जो पानी, सड़क, सफाई व अन्य कोई भी समस्या आएगी उसका मजबूती से सामना कर और जनता का साथ लेकर निदान करने की पूरी कोशिश करूंगी. चारू ने बताया कि उनका एक 8 वर्ष का बेटा है जिसका नाम नक्श है और उनके पति कपिल कुमार पावर प्लांट और कपड़े की दुकान चलाते हैं.

Also Read: जालौन में BA के पेपर देकर लौट रही छात्रा की बीच बाजार में हत्या, बाइक सवार दो युवकों ने मारी गोली
अपनी बहू के सामने चुनावी मैदान में उतरी 53 वर्षीय मीना देवी

वहीं उन्होंने बताया कि नारी सिर्फ परिवार संभालने के लिए नहीं होती बल्कि जिस तरह से मैं अपने परिवार को एक धागे में पिरो कर रखती हूं. उसी तरह से वह समाज में लोगों के लिए बहुत कुछ कर सकती है. अपनी बहू के सामने चुनावी मैदान में उतरी 53 वर्षीय मीना देवी ने बताया कि उनके पति अर्जुन सिंह वर्ष 2000 से 2007 तक समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद रहे थे. हालांकि वह चुनावी मैदान में पहली बार उतरी है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में जिस तरह से उन्होंने अपने पति को जनता के लिए काम करते हुए देखा उससे कुछ अनुभव जरूर मिले हैं. उनका कहना है कि मेरी बहू चारु मेरे सामने चुनाव में खड़ी हो रही है. लेकिन, मैंने उसे अपना पूरा आशीर्वाद दिया है. मैं चाहती हूं कि वह जीत कर आए और अगर मैं भी जीत जाती हूं तो जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करूंगी. मीना देवी आम आदमी पार्टी से चारसू दरवाजा वार्ड 10 की प्रत्याशी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें