12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav Result 2023: बरेली में भाजपा-सपा की जीत-हार पर सट्टा, प्रत्याशियों पर लगाया जा रहा दांव

नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम ने 5 से 10 हजार के बीच जीत का दावा किया है. वहीं सपा समर्थित पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर ने 15 हजार से जीत का दावा किया है. बरेली में डॉक्टर आईएस तोमर और उमेश गौतम की जीत हार पर बड़ा सट्टा लगा है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई यानी शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम और सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला है. इसे लेकर चोरी छिपे सट्टे का बाजार बेहद गरम है.

नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम ने 5 से 10 हजार के बीच जीत का दावा किया है. वहीं सपा समर्थित पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर ने 15 हजार से जीत का दावा किया है. बरेली में डॉक्टर आईएस तोमर और उमेश गौतम की जीत हार पर बड़ा सट्टा लगा है. हालांकि, ‘सट्टे का गणित’ उमेश और डॉ.आईएस दोनों पर बराबर हैं. सट्टा बाजार में प्रत्याशियों की हार-जीत पर सट्टेबाज अपना गणित लगा रहे हैं. पार्षद से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत में जीत हार पर सट्टा लगा है.

यहां होगी मतगणना

बरेली में मतगणना 13 मई को है. इसमें कुछ घंटे बचे हैं. काउंटिंग के बाद प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो जाएगा. किसको जनता ने नकारा है, किस को जीत का ताज दिलाया. जिले में मतगणना दो स्थानों पर होगी. नगर निगम की मेयर और 80 पार्षदों मतगणना परसाखेड़ा वेयरहाउस हाउस में होगी. सदर तहसील की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा और धौराटांडा की काउंटिंग बरेली कॉलेज में होगी.

Also Read: ज्ञानवापी केस सुलझाने में मददगार साबित होगा साइंटिफिक सर्वे, जानें 1991 से लेकर अब तक मामले का हर अपडेट

इसके अलावा नगर पालिका फरीदपुर, पंचायत फतेहगंज पूर्वी की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा पंचायत की मतपेटियों को बरेली कॉलेज, नगर पालिका फरीदपुर, पंचायत फतेहगंज पूर्वी की मतगणना फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज, नगर पालिका बहेड़ी, नगर पंचायत देवरनियां, नगर पंचायत शेरगढ़, नगर पंचायत फरीदपुर और नगर पंचायत रिछा की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी में, नगर पंचायत मीरगंज, नगर पंचायत शाही, शीशगढ़ और नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की मतगणना राजेंद्र प्रसाद कॉलेज मीरगंज में, नगर पालिका नवाबगंज और नगर पंचायत सेंथल की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी नवाबगंज में, नगर पालिका आंवला, नगर पंचायत सिरौली और नगर पंचायत विशारतगंज की मतगणना डॉ.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला होगी.

कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना

बरेली में 7 स्थानों पर मतगणना होगी. इस वजह से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलेट्री फोर्स लगाई गई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इसके साथ ही जुलूस पर पाबंदी लगाई गई.

शराब की दुकान बंद

मतगणना से पहले शुक्रवार शाम से शराब, बीयर, भांग आदि की दुकानों को बंद कर दिया गया है. यह दुकान मतगणना के बाद ही खुलेगी.

पास बनवाने को लगी भीड़

बरेली में मतगणना के पास बनवाने के लिए बरेली कॉलेज और तहसीलों में प्रत्याशियों की सुबह से भीड़ लगी थी. घंटों की मेहनत के बाद लोगों के मतगणना पास बन सके.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें