UP Nikay Chunav: बरेली में सपा को झटका, AIMIM और RLD की एंट्री, BSP का नहीं खुला खाता, जानें दलों की स्थिति

उत्तर प्रदेश में बरेली नगर निगम काफी महत्वपूर्ण है. यहां के बोर्ड में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा या निर्दलीय पार्षद जीतकर जाते थे. मगर, पहली बार सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के एक-एक पार्षद ने जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2023 9:12 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश में बरेली नगर निगम काफी महत्वपूर्ण है. यहां के बोर्ड में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा या निर्दलीय पार्षद जीतकर जाते थे. मगर, पहली बार सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के एक-एक पार्षद ने जीत दर्ज की है. यहां सपा को बड़ा झटका लगा है. पिछली बार दो दर्जन से अधिक सपा के पार्षद थे. मगर, इस बार सपा एक दर्जन का भी आंकड़ा नहीं छू सकी.

नगर निगम के आधा दर्जन वार्ड में एआईएमआईएम ने कैंडिडेट उतारे थे. मगर, एआईएमआईएम की फरीकन बेगम ने वार्ड 79 चक महमूद से जीत दर्ज की. बरेली में एआईएमआईएम का पहली बार पहला पार्षद बना है. इसके साथ ही मेयर सीट पर एआईएमआईएम ने मुहम्मद सरताज को उतारा था. उन्होंने 10355 वोट प्राप्त कर पांचवा स्थान पर रहे, जो अब तक के चुनाव में सबसे अधिक वोट हैं.

आरएलडी के मुहम्मद सलमान ने वार्ड 70 पीरबहोड़ा से जीत दर्ज की. इत्तेहदा ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के समर्थन से वार्ड 80 रबड़ी टोला से सय्यद रेहान अली और वार्ड 62 चक महमूद से अनीस सकलैनी ने जीत दर्ज की.

सबसे अधिक भाजपा के पार्षदों ने जीत दर्ज की. भाजपा पार्षदों की संख्या 45 से करीब 60 तक पहुंच गई है, तो वही 11 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मैसर जहां ने वार्ड 71 से चुनाव जीता है. मगर, बसपा का नगर निगम में खाता नहीं खुला. मेयर सीट के प्रत्याशी यूसुफ की जमानत जब्त हो गई है. मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया था. जिसके चलते यह आपसे में चुनाव लड़ते रहे. इससे भाजपा की जीत हुई, और अधिकांश में सपा को बड़ी हार मिली.

शमीम, शालिनी ने जीतकर रचा इतिहास

बरेली नगर निगम के दर्जन भर पार्षदों ने जीतकर इतिहास रचा है. नगर निगम के पार्षद शमीम अहमद ने हैट्रिक लगाई है. उन्होंने वार्ड 52 बानखाना से एक बार फिर जीत दर्ज की. वार्ड 35 रामपुर बाग से राजेश अग्रवाल ने 5 वीं बार जीत दर्ज की है. वार्ड 20 आजमनगर से मोहम्मद आरिफ कुरैशी ने चौथी बार जीत दर्ज की.

वार्ड 69 शाहबाद से अब्दुल कयूम खां मुन्ना ने जीत दर्ज की. वार्ड 45 महेशपुर अटरिया से इकबाल अहमद अंसारी, निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सक्सेना ने वार्ड 49 शास्त्री नगर से तीसरी बार जीत हासिल की. वार्ड 80 रबड़ी टोला के पार्षद सैयद रेहान अली ने चौथी बार जीत हासिल की.

वार्ड 6 नवादा शेखान से छंगामल मौर्या ने हैट्रिक लगाई है. वार्ड 67 आवास विकास से शशि सक्सेना ने चौथी बार जीत दर्ज की. वार्ड 25 मढ़ीनाथ से चित्र मिश्रा ने जीत के साथ हैट्रिक लगाई. वार्ड 54 भूड़ से शालिनी सिंह ने, वार्ड 50 जनकपुरी से अरेंद्र अरोरा, और वार्ड 61 कानून गोयान से कपिल कांत ने एक बार फिर जीत कर इतिहास रचा है.

इनको मिली हार

नगर निगम के वार्ड 24 मौला नगर से उमान खान ने कई बार के पार्षद विकास शर्मा को हराकर रिकॉर्ड कायम किया है. इनके पिता नदीम भी कई बार पार्षद रह चुके हैं. इसके साथ ही विधौलिय से कई बार के पार्षद वहीद अंसारी को सपा के गुलवशर ने चुनाव हराया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version