UP Nikay Chunav Result: गाजियाबाद में फिर खिला कमल, सुनीता दयाल जीतीं
गाजियाबाद में 1995 में पहली बार मेयर पद का चुनाव हुआ था. इसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद्र गर्ग ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही यहां मेयर पद बीजेपी का ही कब्जा बरकरार है. 2017 और 2023 में मेयर सीट महिला के लिये आरक्षित की गयी थी.
गाजियाबाद: यूपी निकाय चुनाव में गाजियाबाद से बीजेपी की सुनीता दयाल ने जीत हासिल की है. गाजियाबाद बीजेपी का भाजपा का अभेद किला माना जाता है. यहां लोगों ने बीजेपी के इस विश्वास को बनाए रखा और सुनीता दयाल को मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया है.
शुरुआत से रहा है मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा
नगर निगम की स्थापना के बाद से गाजियाबाद भाजपा का कब्जा रहा है. यूपी में सत्ता किसी भी दल की हो, मेयर बीजेपी का ही जाता है. गाजियाबाद नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी ने सुनीता दयाल, बसपा ने निसारा खान, कांग्रेस से पुष्पा रावत, सपा ने सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव, आम आदमी पार्टी ने जगत बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा था.
Also Read: UP Nikay Chunav Results Live: यूपी के सभी मेयर पद पर BJP का कब्जा, जानें सपा-बसपा और कांग्रेस का हाल
1995 में गाजियाबाद बना था नगर निगम
गाजियाबाद में 1995 में पहली बार मेयर पद का चुनाव हुआ था. इसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद्र गर्ग ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2000 में एक बार फिर दिनेश चंद्र गर्ग जीते. 2006 के निकाय चुनाव में यहां की मेयर सीट महिला आरक्षित हो गयी. तब बीजेपी की दमयंती गोयल ने जीत दर्ज की थी. 2012 में भाजपा के तेलू राम कंबोज ने जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के ही आशु वर्मा मेयर बने थे.
महिला के लिये आरक्षित थी सीट
इसके बाद गाजियाबाद में 2017 में भाजपा ने आशा शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. आशा शर्मा ने यहां से जीत दर्ज हासिल की थी. उन्होंने 1.63 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. कांग्रेस की डॉली शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें कुल 1,19,091 वोट मिले थे. यही सीट महिला आरक्षित थी. एक बार फिर बीजेपी ने मेयर पद पर कब्जा जमाया है.