20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के वॉर्ड में भाजपा की करारी हार, जानें कितने मिले वोट

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में एक तरफ भाजपा ने जहां क्लीन स्वीप की तो दूसरी तरफ प्रयागराज से उसके लिए एक बुरी खबर सामने आई. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के गृह वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी को शर्मनाक हार मिली है.

Prayagraj : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में 17 नगर निगम के मेयर पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. वहीं एक तरफ भाजपा ने जहां क्लीन स्वीप की तो दूसरी तरफ प्रयागराज से उसके लिए एक बुरी खबर सामने आई. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के गृह वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी को शर्मनाक हार मिली है. नगर निगम के मोहत्सिमगंज वार्ड नंबर 80 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा.

मोहत्सिमगंज वार्ड में तीसरे नंबर पर रही बीजेपी

प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 80 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य की मतगणना में करारी हार हुई है. इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता 1674 वोट पाकर चुनाव जीती हैं. कुसुम ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इशरत अली को 385 वोटों से पराजित किया है. वहीं सपा के इशरत अली को 1289 वोट मिले थे. उधर, तीसरे नंबर रहे बीजेपी के विजय वैश्य को 1275 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

कैबिनेट मंत्री नंदी के बूथ पर BJP को मात्र 150 वोट मिले

हैरानी की बात तो यह है कि सूबे की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के 932 नंबर बूथ पर ही बीजेपी को महज 150 वोट मिले. वार्ड तो क्या, अपने बूथ पर भी मंत्री नंदी बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए. मंत्री नंदी की निवर्तमान महापौर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी इसी बूथ पर वोट डाले थे.

पत्नी का टिकट कटने पर जाहिर की थी नाराजगी

गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी को प्रयागराज मेयर सीट से पत्ता कट गया था. 2017 में नंद गोपला नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने इस सीट से जीत भी हासिल की थी. वहीं पत्नी का टिकट कटने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की नाराजगी भी जाहिर की थी और यहां तक कह दिया था कि भाजपा को कुछ लोग प्राइवेट लिमेटेड की तरह चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें