Loading election data...

बरेली: अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार का इनाम घोषित, जेल में बंद लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी

सद्दाम पर बरेली जिला जेल (केंद्रीय कारागार -2) में 36 महीने बंद रहने वाले अशरफ को जेल में वीआईपी सुविधाएं दिलाने का आरोप है. इसको लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज जेल की ओर से मार्च में सद्दाम, बरेली का पूर्व मेयर प्रत्याशी लल्ला गद्दी समेत जेल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 5:53 AM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के परिवार और रिश्तेदारों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. अब माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

अतीक का छोटा बेटा असद और शूटर गुलाम गुरुवार को झांसी जनपद में एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. इसके साथ ही दो एनकाउंटर पहले हो चुके हैं. नगर निकाय चुनाव में इन मुठभेड़ों के माध्यम से सत्तारूढ़ दल पर सियासी फायदा लेने का आरोप लग रहा है, तो वहीं ​विपक्षी दलों पर भी एक समुदाय का वोट हासिल करने को एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने का आरोप है. इन सबके बीच अब इनाम घोषित होने के कारण अशरफ के साले सद्दाम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बरेली व लखनऊ एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी है.

सद्दाम पर बरेली जिला जेल (केंद्रीय कारागार -2) में 36 महीने बंद रहने वाले अशरफ को जेल में वीआईपी सुविधाएं दिलाने का आरोप है. इसको लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज जेल की ओर से मार्च में सद्दाम, बरेली का पूर्व मेयर प्रत्याशी लल्ला गद्दी समेत जेल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसके बाद से सद्दाम फरार है. उसकी तलाश में पुलिस काफी दबिश दे चुकी है. जेल प्रशासन जेल में वीआईपी सुविधा देने के आरोप में बरेली जेल के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित (सस्पेंड) कर चुका है. हालांकि, यह कार्रवाई डीआईजी जेल आरएन पांडेय की रिपोर्ट के बाद की गई थी.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 15 April 2023: मेष, ​कन्या, तुला, वृश्चिक राशि वालों को मिलेगी कामयाबी, पढ़ें आज का राशिफल

इससे पहले बरेली जेल के डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल वॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया था. यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार की जांच के बाद की गई थी, जबकि आरक्षी शिव हरि अवस्थी और वर्तमान में पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ को सस्पेंड कर जेल भेजा जा चुका है.

इसके अलावा प्रयागराज की नैनी जेल और बांदा जेल अधीक्षक को भी सस्पेंड किया गया था. मगर, अब पुलिस 25 हजार के इनामी सद्दाम की तलाश में पुलिस जुटी है. सद्दाम का साथी लल्ला गद्दी सरेंडर कर चुका है. वह जेल में है. मगर, अब लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है.

प्रयागराज पुलिस की रिमांड में अशरफ-अतीक

बरेली जेल में बंद अशरफ को चार दिन पूर्व प्रयागराज पुलिस प्रयागराज लेकर गई थी. वहां कोर्ट में सुनवाई के बाद माफिया अतीक अहमद और अशरफ को रिमांड पर ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. इससे पहले अशरफ को 28 मार्च को भारी सुरक्षा बल के साथ प्रयागराज ले जाया गया था.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद बढ़ी मुश्किलें

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसमें पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद अली, उमर, शूटर गुलाम, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version