Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की हाफिजगंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो गो तस्करों को हिरासत में लिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर और एक पुलिस कर्मी के गोली लगने से घायल गया. आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है. बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव के नजदीक 25 अक्तूबर को गोकशी हो गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच शनिवार को ग्रेम गांव के पास लाडपुर गौंटिया मार्ग पर पीलीभीत बाईपास के पास एक बाइक पर संदिग्ध लोग दिखे थे. पुलिस टीम ने इनको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगे. आरोपियों पर पुलिस फायरिंग की, बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग में सिपाही हीरा लाल राठी भी घायल हो गया था. बदमाशों से अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए तस्करों में रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र के टोडीपुरा गांव निवासी सलीम और उसका साथी मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी सलीम पुतदोलपुरी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों ने पुलिस हिरासत में 25 अक्तूबर की गोकशी घटना करने की बात कुबूल की है.
बरेली पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सेंथल निवासी समीर कुंजा, हरियाणा के रोहतक जनपद के महम निवासी कुंजी समेत दो आरोपी फरार हो गए. आरोपियों से दो अवैध तमंचे तीन कारतूस, एक बाइक और पशु काटने के उपकरण बरामद हुए हैं.आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेजने की तैयारी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली