Loading election data...

’10 सालों से चला रहा था फर्जीवाड़े का रैकेट, 5 लाख में सौदा’, STF के हत्थे चढ़े निर्दोष चौधरी ने किया खुलासा

यूपी टीईटी के पेपर लीक मामले में शामली की कोर्ट में समर्पण करने वाला निर्दोष चौधरी अलीगढ़ के गोंडा का रहने वाला है. पिछले 10 साल पहले भी निर्दोष चौधरी जुगाड़ व धोखाधड़ी में लिप्त था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 10:42 AM

Aligarh News: यूपी टीईटी के पेपर लिक मामले में शामली कोर्ट में सरेंडर करने वाले अलीगढ़ के गोंडा निवासी निर्दोष चौधरी धोखाधड़ी में पिछले 10 साल से अधिक वर्षों से लिप्त है. गिरफ्तार टप्पल के गौरव मलान ने एसटीएफ को बताया था कि 2011-12 में एएमयू में पढ़ने के दौरान निर्दोष चौधरी के छोटे भाई उपदेश ने ही निर्दोष चौधरी से मिलवाया था, तब भी निर्दोष परीक्षाओं में जुगाड़ और धोखाधड़ी के काम कराता था.

यूपी टीईटी के पेपर लीक मामले में शामली की कोर्ट में समर्पण करने वाला निर्दोष चौधरी अलीगढ़ के गोंडा का रहने वाला है. हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. निर्दोष का छोटा भाई उपदेश चौधरी यूपी पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में आगरा में तैनात है. बड़ा भाई विवेक चौधरी आइएएस की प्री- परीक्षा को पास कर चुका है. निर्दोष के पिता केहरी सिंह हाथरस के सादाबाद निवासी हैं, वे भूखपुरा स्थित जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं.

यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में अलीगढ़ के टप्पल स्थित हाजियापुर निवासी गौरव मलान को गिरफ्तार किया गया था. एसटीएफ को गौरव मलान ने बताया था कि 2011-12 में एएमयू में निर्दोष का छोटा भाई उपदेश साथ में पढ़ता था. उसी ने निर्दोष चौधरी से मुलाकात कराई थी और कहा था कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जुगाड़ के लिए निर्दोष से संपर्क करना. पिछले 10 साल पहले भी निर्दोष चौधरी जुगाड़ व धोखाधड़ी में लिप्त था.

गिरफ्तारी के बाद गौरव मलान ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया था कि निर्दोष चौधरी व उसके दोस्त विष्णु से 5 लाख रुपये में पेपर का सौदा तय किया था. निर्दोष चौधरी ने तो शामली कोर्ट में समर्पण कर दिया, पर एसटीएफ विष्णु की तलाश में जुटी है.

विगत 28 नवंबर को यूपी टीईटी की परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे बाद पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई. पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई. अलीगढ़ से भी पेपर लीक मामले का लिंक मिला और अलीगढ़ के टप्पल निवासी गौरव मलान की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद गोंडा निवासी निर्दोष चौधरी ने शामली कोर्ट में सरेंडर किया और आप एसटीएफ निर्दोष के दोस्त विष्णु दत्त की तलाशी में जुटी है.

Also Read: UP Chunav 2022: महिला और युवा वोटर्स पर BJP की नजर, यूपी में मेनिफेस्टो के जरिए 65% वोटरों को साधने की तैयारी

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version