12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: हाथरस में ट्रैक्टर और मैक्स वाहन की टक्कर में चार की मौत, दस घायल

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट मंगलवार देर मैक्स वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चार लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

Aligarh: प्रदेश के हाथरस जनपद में मंगलवार देर मैक्स वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दस लोग घायल हो गए. मैक्स वाहन में सवार लोग सगाई समारोह के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ये सड़क हादसा हुआ और गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें हाथरस से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट मंगलवार देर मैक्स वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चार लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू से मैक्स वाहन में सवार कई लोग मंगलवार को खंदौली सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. समारोह संपन्न होने के बाद देर रात ये लोग वापस गांव बांधनू लौट रहे थे. इसी दौरान गांव रुहेरी से आगे इनकी गाड़ी की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई.

Also Read: UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार दो मुफ्त सिलेंडर का वादा कर सकती है पूरा, लोकसभा चुनाव की बिछेगी बिसात

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां मैक्स वाहन में सवार नक्से लाल पुत्र डालचंद्र, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम और बबलू पुत्र देशराज को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं शिवओम पुत्र महेश, जतिन पुत्र बबलू, सुरेश पुत्र हेतराम, मैक्स चालक सुभाष, दिनेश पुत्र नेत्रपाल, प्रेम सिंह पुत्र हरनारायण, गोपाल पुत्र हरचरण, रवि कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, मनोज पुत्र महेश आदि का इलाज शुरू किया गया. इनमें से तीन को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल सभी सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू के हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर बांधनू गांव के लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में जुटने लगी. मृतकों के शव देखकर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. वहीं घायलों के परिजन बेहद गमगीन दिखे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें