UP Roadways: आगरा में भाई दूज पर परिवहन निगम के दावे हुए फेल, लोगों ने मजबूरी में डग्गामार बसों का लिया सहारा
आगरा के रामबाग, वाटर वर्क्स और अब्बू लाला की दरगाह पर बुधवार सुबह छह बजे से ही भाई बहनों की भारी भीड़ बसों के इंतजार में खड़ी दिखाई दी. कई लोगों ने बताया कि उन्हें बस के इंतजार में खड़े हुए आधा घंटा से ज्यादा हो गया. लेकिन, परिवहन निगम की बसें मिल नहीं पा रही और अगर आती भी है तो उनमें काफी भीड़ है.
Agra News: आगरा रोडवेज ने भाई दूज पर सुबह पांच बजे से बस का संचालन शुरू कर दिया. लेकिन, फिर भी तमाम ऐसे लोग हैं, जिनको जाने के लिए बस नहीं मिल पा रही. ऐसे में उन्हें डग्गामार वाहनों में सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं परिवहन निगम की तरफ से दावा किया गया था कि डग्गामार वाहनों पर पूर्ण रूप से लगाम लगा दी गई है. लेकिन, भाई दूज के त्योहार पर सुबह से ही अधिकतर बस स्टैंड पर डग्गामार वाहन सवारियां भरते हुए दिखाई दिए. हालांकि हर बस स्टेशन पर परिवहन निगम द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भाई दूज के पर्व के लिए बहन और भाई घरों की तरफ रवाना होने लगे. मंगलवार शाम से ही आईएसबीटी, ईदगाह बस स्टेशन के साथ सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी. बुधवार सुबह से बस स्टेशन और सड़कों पर भाई-बहन बसों के इंतजार में काफी संख्या में खड़े हुए दिखाई दिए. आगरा से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, अलीगढ, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, बाह, मुरैना, धौलपुर, फतेहाबाद, ग्वालियर की तरफ जाने वाली बसों की अधिक मांग रहती है. हालांकि लंबी दूरी वाले मार्गों पर सवारियां कम निकलती हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने छोटे मार्गों पर अत्यधिक बसों को संचालित करने की बात कही थी. इसके साथ ही कहा गया कि हर बहन को बस में सीट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.
आगरा के रामबाग, वाटर वर्क्स और अब्बू लाला की दरगाह पर बुधवार सुबह छह बजे से ही भाई बहनों की भारी भीड़ बसों के इंतजार में खड़ी दिखाई दी. हालांकि कई लोगों ने बताया कि उन्हें बस के इंतजार में खड़े हुए आधा घंटा से ज्यादा हो गया. लेकिन, परिवहन निगम की बसें मिल नहीं पा रही और अगर आती भी है तो उनमें काफी भीड़ है.
वहीं दूसरी तरफ परिवहन निगम ने दावे किए थे कि सड़कों पर डग्गामार बसें नहीं चलेंगी. लेकिन, आगरा के तमाम बस स्टैंड पर डग्गामार वाहन सवारी भरते हुए दिखाई दिए. सवारियों ने बताया कि जब सरकारी बसें नहीं मिलेगी तो मजबूरी में डग्गामार वाहनों में ही बैठना पड़ता है. क्योंकि भाई को तिलक करने के लिए जल्दी घर पहुंचना है. आगरा के रामबाग फ्लाईओवर, वाटर वर्क्स और अब्बू लाला दरगाह चौराहे पर अधिकतर डग्गामार बस संचालकों का कब्जा रहता है. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल का कहना है कि बस में हर बहन को सीट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. आईएसबीटी, ईदगाह और बिजली घर बस स्टेशन पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे कि सवारियों को कोई दिक्कत ना हो. डग्गामार बसों पर भी लगाम लगाई जा रही है.