PHOTOS: यूपी परिवहन विभाग में होगी 1,649 पदों पर परिचालकों की भर्ती, जानिए क्या है योग्यता
यूपी परिवहन निगम की ओर से प्रदेश भर में 1,649 पदों पर परिचालकों की भर्ती के लिए गुरुवार को सूचना जारी की गई है. भर्तियां सेवायोजन की मदद से संविदा पर होंगी. भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास होने के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र जरूरी है.
उत्तर प्रदेश बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. आय दिन वेबसाइट पर सरकारी विभागों में निकलने वाले नये नौकरी के विज्ञापन की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में उन बरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज है. अगर आप यूपी रोडवेज की बसों में परिचालक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है.
परिवहन निगम की ओर से प्रदेश भर में 1,649 पदों पर परिचालकों की भर्ती के लिए गुरुवार को सूचना जारी की गई है. भर्तियां सेवायोजन की मदद से संविदा पर होंगी. भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास होने के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र जरूरी है.
निगम के मुताबिक लखनऊ परिक्षेत्र में 288, अलीगढ़ 239, गाजियाबाद 147, मुरादाबाद 557, बरेली 256 व नोएडा में 162 खाली पदों पर कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों को जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त है इंटरमीडिएट के अंक में पांच फीसदी का वेटेज दिया जाएगा.
वहीं इस भर्ती में अभ्यर्थियों की उम्र की बात करें तो 18 से 40 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में नियमानुसार सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण भी मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन sewayojan.nic.up.in पर कर सकते हैं.
अगर किसी अभ्यर्थी से भर्ती के नाम पर कोई बिचौलिया या दलाल पैसा यानी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत 18001802877 पर की जा सकती है.