Loading election data...

प्रयागराज: गंगा में स्नान के दौरान सात डूबे, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश, संगम और डीहा घाट पर हुआ हादसा

प्रयागराज में रविवार को दो किशोर समेत पांच युवक गंगा में समा गए. डीहा घाट पर दो किशोर नहाते समय गहरे पानी में समा गए. वहीं संगम में देर शाम पांच युवक हादसे का शिकार हुए. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी है. देर रात तक किसी का कुछ पता नहीं चल सका.

By Sanjay Singh | June 5, 2023 1:33 AM

Prayagraj: प्रयागराज में रविवार को अलग-अलग हादसों में गंगा में सात लोग स्नान के दौरान डूब गए. एक घटना में संगम पर स्नान करने आए पांच युवक हादसे का शिकार हुए. बताया जा रहा है कि अचानक तेज आंधी की वजह से युवक गहरे पानी में समा गए. एक साथ पांच युवकों के डूबने से मौके पर हड़कंप मच गया. एसडीआरएफ समेत जल पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं अन्य घटना में डीहा गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोर गंगा में समा गए.

प्रयारागज में संगम में शाम को लोग स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज आंधी चलने की वजह से मौसम बदल गया. आंधी की वजह से संगम घाट पर गहरे पानी में जाने से बचाने के लिए जो रस्सी लगाई गई थी, वह टूट गई. इसकी वजह से मौके पर नहा रहे एक अधिवक्ता समेत नौ युवक गंगा में गहराई वाले स्थान पर डूबने लगे.

इस हादसे की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में जल पुलिस और गोताखोर की टीम डूबे लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई. किसी तरह चार युवकों को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, पांच युवक गंगा की गहराई में समा गए.

Also Read: आगरा: यमुना में डूबे चार युवकों में से गोताखोरों ने दो के शव निकाले, अभियान जारी, शनिवार को हुआ था हादसा

देर रात तक डूबे युवकों की तलाश जारी रहने के बावजूद उनका पता नहीं चला सका. इनमें दो युवक अलोपीबाग और तीन युवक प्रयागराज के किसी हॉस्टल के बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि डूबने वाले युवकों में एक बिहार, एक मध्य प्रदेश और तीन यूपी के रहने वाले हैं. यूपी में सुलतानपुर जनपद के दो और मऊ जनपद का एक युवक है. इनकी पहचान मध्य प्रदेश के सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा, बिहार के विशाल वर्मा, सुलतानपुर के अभिषेक अग्रहरि और उत्कर्ष गौतम तथा मऊ के महेश्वर वर्मा के रूप में हुई है.

डूबने वाले युवकों के साथ विवेक प्रजापति ने बताया कि हम पांच लोग साथ में थे और संगम नोज पर स्नान के लिए पहुंचे थे. तीन लोग एक साथ नहा रहे थे, वहीं एक साथ उत्कर्ष को तैरने में दिक्कत होने की वजह से अभिषेक ‘छोटू’ उसके साथ था. अचानक उत्कर्ष डूबने लगा तो छोटू ने उसे बचाने की कोशिश की, इसमें वह भी गहरे पानी में समा गया.

विवेक ने बताया कि कुल पांच लोग डूबे हैं. जानकारी मिलते ही जल पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ उनकी तलाश में जुट गई. लेकिन, रात तक किसी को कुछ पता नहीं चल सका है. विवेक ने बताया कि सभी लोग यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे थे. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

डीहा गंगा घाट पर दो किशोर डूबे

एक अन्य घटना में करछना थाना क्षेत्र के डीहा गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोर गंगा में समा गए. इनकी पहचान चुप्पेपुर गांव निवासी संकेत प्रजापति (15) पुत्र ज्ञानचंद प्रजापति और मंदीप प्रजापति (15) पुत्र राजकुमार प्रजापति के रूप में हुई है. दोनों स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गए. साथ में घाट पर स्नान कर रहे दोस्तों ने उनको डूबते देख शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश की. लेकिन कुछ नहीं पता चला. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Next Article

Exit mobile version