Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में सावन को लेकर सभी जगह प्रशासनिक अमला सुरक्षा प्रबंध से लेकर आवश्यक तैयारियों में जुट गया है. जिन स्थानों से होकर सावन में पंरपरागत कांवड़ यात्रा निकलती है, वहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
इसी कड़ी में प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की बाईं लेन 58 दिनों तक कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर यह व्यवस्था 4 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रभावी रहेगी. इसके साथ ही सावन के हर शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक वाराणसी जिले की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
कमिश्नरेट की यातायात पुलिस के मुताबिक प्रयागराग शहर के अंदर मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक नो व्हीकल जोन किया जाएगा. सावन के प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक सिर्फ पैदल ही लोग आ-जा सकेंगे.
प्रत्येक रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. इसके साथ ही सावन के प्रत्येक शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक प्रयागराज से जौनपुर व लखनऊ की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर होकर जाएंगे.
प्रयागराज से आजमगढ़ की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर, मोहांव चौराहा से चोलापुर होते हुए जाएंगे. प्रयागराज से गाजीपुर की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर, मोहांव चौराहा, गोसाईपुर, कटहलगंज, मुनारी से चौबेपुर होते हुए जाएंगे. गाजीपुर से जौनपुर, लखनऊ और प्रयागराज की ओर जाने वाले मालवाहक मुनारी, कटहलगंज से मोहांव चौराहा से बाईं तरफ मुड़कर गोसाईंपुर होते हुए बाबतपुर से जाएंगे.
-
चंदौली और बिहार की ओर से आने वाले वाहन पीलीकोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज और भदऊं चुंगी स्थित रेलवे के मैदान में खड़े कराए जाएंगे.
-
आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर रोड से आने वाले वाहनों को संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में खड़ा कराया जाएगा.
-
प्रयागराज रोड से आने वाले वाहन लहुराबीर स्थित क्वींस इंटर कॉलेज, मंडुवाडीह स्थित औद्योगिक आस्थान, कैंसर अस्पताल के समीप स्टेडियम और सिगरा स्थित भारत माता मंदिर के पास खड़े कराए जाएंगे.
-
मच्छोदरी पार्क, मैदागिन स्थित टाउनहॉल, भारत माता मंदिर, बेनिया, मजदा सिनेमा हॉल की पार्किंग, सनातन धर्म इंटर कॉलेज की जगह का इस्तेमाल भी वाहन पार्किंग के लिए किया जाएगा.